- महाकाल को भेंट: शहजादपुर के भक्त ने अर्पित किया 3 किलो से अधिक वजनी चांदी का जलपात्र, रांची से आए भक्त ने चांदी का मुकुट और नाग कुंडल किए समर्पित
- भस्म आरती: वीरभद्र जी के स्वस्ति वाचन के बाद खोले गए महाकालेश्वर मंदिर के पट, पंचामृत अभिषेक और रजत मुकुट से सुसज्जित हुए बाबा महाकाल
- आज की सबसे बड़ी सुर्खियाँ | सिर्फ एक Click पर पाएं ताज़ा अपडेट्स | Ujjain Live
- बॉलीवुड अभिनेता रंजीत कुमार ने किए महाकाल के दर्शन, मंदिर परिसर में उमड़ी भक्तों की भीड़; शिव भक्ति में लीन दिखे अभिनेता
- संस्कृति की ओर एक बड़ा कदम! महर्षि पाणिनि संस्कृत विश्वविद्यालय ने ‘इंडिया’ की जगह ‘भारत’ शब्द अपनाया, आधिकारिक दस्तावेजों में अब केवल ‘भारत’; विश्वविद्यालय की कार्यपरिषद की बैठक में लिया गया निर्णय
निगम ने मंदिर के पास से हटाया मकान:महाकाल लोक के दूसरे चरण के विस्तारीकरण को लेकर कार्रवाई

महाकाल लोक के दूसरे चरण के विस्तारीकरण को लेकर गुरुवार को प्रशासन और निगम का अमला पुलिस बल के साथ बड़ा गणेश मंदिर के पास पहुंचा, जहां नगर निगम की रिमूवल गैंग ने मकान हटाने की कार्रवाई की। प्रशासन द्वारा बुधवार को बड़ा गणेश मंदिर के सामने बनी दुकानों और मकानों को हटाने की मुनादी करवाई गई थी।
गुरुवार को एसडीएम कल्याणी पांडे के नेतृत्व में प्रशासनिक और निगम अमला कार्रवाई के लिए पहुंचा और एक मकान को हटाने की कार्रवाई की गई। कार्रवाई के दौरान भवन अधिकारी हर्ष जैन, जाेनल अधिकारी डीएस परिहार, उपयंत्री राजेंद्र रावत, भवन निरीक्षक ज्योत्स्ना उवनारे एवं नगर निगम अतिक्रमण गैंग का अमला उपस्थित था।
10 में से 1 मकान तोड़ा, बाकी लोग स्टे ऑर्डर लाए
महाकाल लोक विस्तारीकरण में अतिक्रमण हटाने पहुंची टीम के साथ निगम की स्पेशल-18 टीम भी मौजूद रही। अफसरों की गैर मौजूदगी में कार्रवाई पर उठे सवाल के बाद गुरुवार को कार्रवाई के दौरान अपर आयुक्त आदित्य नागर मौजूद रहे। अपर आयुक्त ने बताया कि अतिक्रमण हटाने के लिए गठित स्पेशल-18 टीम भी पहुंची।
यहां हमें 10 मकान तोड़ने थे। एक मकान तोड़ा गया, बाकी के लिए स्टे ऑर्डर ले आए। उसकी सुनवाई कोर्ट में चल रही है। कोर्ट के निर्णय के बाद आगामी कार्रवाई की जाएगी। विशेष टीम की मौजूदगी में विवाद की स्थिति बनी, जिससे निपटा गया।
मुआवजा मिले तो सहयोग के लिए तैयार रहवासी, चौड़ीकरण में दिया था
यहां 40 साल से बसे रहवासियों ने समिति के सहयोग की बात की है लेकिन इनका यही कहना है कि अधिग्रहित जगह का उचित मुआवजा मिलना चाहिए। यहीं के रहवासी रितेश माहेश्वरी ने बताया हम यहां 40 साल से रह रहे हैं। सिहंस्थ 2004 के पहले किए गए चौड़ीकरण के समय भी मकान के लिए गए हिस्से का मुआवजा दिया गया था। ऐसा ही अब करना चाहिए। हम सभी विकास के लिए तैयार हैं।