- तेज रफ्तार बस ने दो युवकों को रौंदा, मौके पर हुई मौत; जबलपुर में मेला घूमकर लौटते वक्त हुई दुखद घटना
- धार्मिक शहरों में शराबबंदी! BJP की फायरब्रांड नेता उमा भारती ने CM यादव के फैसले का किया स्वागत, कहा - अभूतपूर्व निर्णय पर मोहन यादव जी का अभिनंदन।
- Simhastha 2028 की तैयारी: उज्जैन में कालभैरव मंदिर के पास बनने वाली नई मल्टी लेवल पार्किंग, श्रद्धालुओं को मिलेगा आराम ...
- भस्म आरती: श्री महाकालेश्वर भगवान का भांग, चंदन और सिंदूर से किया गया दिव्य श्रृंगार!
- उज्जैन में मुन्ना भाई MBBS की गैंग सक्रिय! 10वीं-12वीं प्री-बोर्ड के पेपर 2 घंटे पहले लीक, सोशल मीडिया पर हुए वायरल; शिक्षा व्यवस्था पर उठे सवाल।
निगम ने मंदिर के पास से हटाया मकान:महाकाल लोक के दूसरे चरण के विस्तारीकरण को लेकर कार्रवाई
महाकाल लोक के दूसरे चरण के विस्तारीकरण को लेकर गुरुवार को प्रशासन और निगम का अमला पुलिस बल के साथ बड़ा गणेश मंदिर के पास पहुंचा, जहां नगर निगम की रिमूवल गैंग ने मकान हटाने की कार्रवाई की। प्रशासन द्वारा बुधवार को बड़ा गणेश मंदिर के सामने बनी दुकानों और मकानों को हटाने की मुनादी करवाई गई थी।
गुरुवार को एसडीएम कल्याणी पांडे के नेतृत्व में प्रशासनिक और निगम अमला कार्रवाई के लिए पहुंचा और एक मकान को हटाने की कार्रवाई की गई। कार्रवाई के दौरान भवन अधिकारी हर्ष जैन, जाेनल अधिकारी डीएस परिहार, उपयंत्री राजेंद्र रावत, भवन निरीक्षक ज्योत्स्ना उवनारे एवं नगर निगम अतिक्रमण गैंग का अमला उपस्थित था।
10 में से 1 मकान तोड़ा, बाकी लोग स्टे ऑर्डर लाए
महाकाल लोक विस्तारीकरण में अतिक्रमण हटाने पहुंची टीम के साथ निगम की स्पेशल-18 टीम भी मौजूद रही। अफसरों की गैर मौजूदगी में कार्रवाई पर उठे सवाल के बाद गुरुवार को कार्रवाई के दौरान अपर आयुक्त आदित्य नागर मौजूद रहे। अपर आयुक्त ने बताया कि अतिक्रमण हटाने के लिए गठित स्पेशल-18 टीम भी पहुंची।
यहां हमें 10 मकान तोड़ने थे। एक मकान तोड़ा गया, बाकी के लिए स्टे ऑर्डर ले आए। उसकी सुनवाई कोर्ट में चल रही है। कोर्ट के निर्णय के बाद आगामी कार्रवाई की जाएगी। विशेष टीम की मौजूदगी में विवाद की स्थिति बनी, जिससे निपटा गया।
मुआवजा मिले तो सहयोग के लिए तैयार रहवासी, चौड़ीकरण में दिया था
यहां 40 साल से बसे रहवासियों ने समिति के सहयोग की बात की है लेकिन इनका यही कहना है कि अधिग्रहित जगह का उचित मुआवजा मिलना चाहिए। यहीं के रहवासी रितेश माहेश्वरी ने बताया हम यहां 40 साल से रह रहे हैं। सिहंस्थ 2004 के पहले किए गए चौड़ीकरण के समय भी मकान के लिए गए हिस्से का मुआवजा दिया गया था। ऐसा ही अब करना चाहिए। हम सभी विकास के लिए तैयार हैं।