- Scholarship की देरी! उज्जैन के नाराज SC-ST छात्रों ने किया जोरदार प्रदर्शन, टॉवर चौक पर दिया धरना; कलेक्टर को सौंपा ज्ञापन
- नीमच में आधी रात हुआ हाई-वोल्टेज ड्रामा: ग्रामीणों ने पुलिस को बना लिया बंधक, फिर हुआ लाठीचार्ज और दागे गए आंसू गैस के गोले ...
- भस्म आरती: ड्राईफ्रूट, रुद्राक्ष, भांग और चंदन अर्पित कर राजा स्वरूप में किया गया बाबा महाकाल का दिव्य श्रृंगार!
- सख्त कार्रवाई से चर्चा में आई बुरहानपुर कलेक्टर भव्या मित्तल, रिश्वत लेने वाले क्लर्क को बनाया चपरासी; पूरे देश में छाई चर्चा
- तेज रफ्तार बस ने दो युवकों को रौंदा, मौके पर हुई मौत; जबलपुर में मेला घूमकर लौटते वक्त हुई दुखद घटना
निरीक्षण: तड़के 4 बजे महाकाल मंदिर पहुंचे कलेक्टर
भस्मारती में बिना अनुमति घुसे दो को पकड़ा, मातहतों की बैठक ली
महाकाल मंदिर भस्मारती में अनाधिकृत लोग घुसते हैं। यह बात सोमवार तड़के उस समय साबित हो गई जब कलेक्टर शशांक मिश्र ने अचानक निरीक्षण किया। मामले में नाराज कलेक्टर ने मंदिर से जुड़े कर्मचारियों की बैठक लेकर व्यवस्थाएं सुधारने के निर्देश दिए।
कलेक्टर मिश्र को कई दिनों से लगातार शिकायत मिल रही थी कि भस्मारती में बिना अनुमति कुछ लोग पंडे-पुजारियों के यजमानों को मंदिर में ले जाते हैं। व्यवस्थाएं बिगडऩे का पता चलने पर सोमवार तड़के करीब 4 बजे कलेक्टर अचानक मंदिर पहुंच गए। यहां उन्होंने लोगों से पूछताछ कर उनकी अनुमति चैक की।
इसी दौरान दो लोगों को अनुमति नहीं होने पर पकड़ा। कलेक्टर मिश्र ने उनका नाम पता नोट करवाने के साथ अगली बार दिखने पर कार्रवाई की चेतावनी दे दी। बाद में उन्होंने 10 बजे मंदिर कर्मचारियों की बैठक लेकर अनाधिकृत लोगों के घुसने नहीं देने के लिए ताकिद किया।
पकड़ाए तो बोले सेवक
कलेक्टर के हत्थे चढ़े युवकों ने खुद को सेवक बताते हुए बचने का प्रयास किया लेकिन कलेक्टर ने उन्हें झिड़क दिया। हालांकि सूत्रों का कहना है कि कुछ पंडे-पुजारी अपने यजमानों की भस्मारती अनुमति तो करवा लेते हैं लेकिन सुबह उनके बैठने और पूजन की व्यवस्था के लिए लोगों को रखे हुए है।ं दोनों युवक भी उनमें से ही थे।
चेतावनी देकर छोड़ दिया
भस्मारती के दौरान दो लोग अनाधिकृत मिले हैं। उन्हें चेतावनी देकर छोड़ दिया है। कर्मचारियों को भी बैठक लेकर व्यवस्था सुधारने के निर्देश दिए हंै।
– शशांक मिश्र, कलेक्टर