नेताजी की प्रतिमा पर बदमाशों ने कीचड़ फेंका

उज्जैन:फव्वारा चौक उद्यान में लगी नेताजी सुभाषचंद्र बोस की प्रतिमा पर बीती रात अज्ञात बदमाशों ने कीचड़ फेंक दिया। सुबह लोगों ने जब प्रतिमा को देखा तो पुलिस को सूचना दी। पुलिस की मौजूदगी में प्रतिमा को धोकर सफाई कराई गई।
खास बात यह कि बीच बाजार में मौजूद इस उद्यान में नगर निगम द्वारा न तो माली और न ही चौकीदार को पदस्थ किया है। 23 जनवरी 1989 को अन्नपूर्णा नवयुवक मंडल द्वारा फव्वारा चौक उद्यान में नेताजी सुभाषचंद्र बोस की प्रतिमा स्थापित कराई गई थी। इस प्रतिमा के साथ करीब 4 वर्ष पूर्व भी अज्ञात बदमाशों द्वारा छेड़छाड़ की गई थी जिसके आरोपी आज तक पकड़ में नहीं आये हैं।

बीती रात अज्ञात बदमाशों ने नेताजी की प्रतिमा पर उद्यान में पड़े कीचड़ को उठाकर फेंक दिया। प्रतिमा का सामने का पूरा हिस्सा कीचड़ से सना हुआ था। प्रात: भ्रमण के लिये अन्नपूर्णा ग्रुप के सुभाष यादव यहां पहुंचे तो उन्होंने नेताजी की प्रतिमा पर कीचड़ लगा देखा जिसकी सूचना पुलिस को दी। खाराकुआं पुलिस ने यहां पहुंचकर पानी की मोटर चालू कराई और प्रतिमा को धुलवाया तब तक यहां दर्जनों लोग एकत्रित हो गये और उन्होंने पुलिस की रात्रि गश्त पर शंका जाहिर करते हुए बदमाशों पर कार्रवाई की मांग भी की।

एसपी को देंगे ज्ञापन
अन्नपूर्णा ग्रुप के सुभाष यादव ने चर्चा में बताया कि फव्वारा चौक, दौलतगंज शहर का प्रमुख व्यापारिक क्षेत्र है और बदमाशों द्वारा एक के बाद एक घटनाओं को अंजाम दिये जाने से पुलिस की रात्रि गश्त भी शंका के घेरे में है। एसपी को ज्ञापन सौंपकर फव्वारा चौक पर पुलिस चौकी स्थापित कराने व रात्रि गश्त मुस्तैद करने की मांग की जायेगी।

पुलिस का कैमरा महीनों से बंद
फव्वारा चौक उद्यान के मैन गेट पर पुलिस का कैमरा स्थापित है जो महीनों से बंद पड़ा है। महावीर कीर्ति स्तंभ में तोडफ़ोड़ के बाद पुलिस अधिकारियों ने कहा था कि कैमरे को तुरंत ठीक कराया जाएगा, लेकिन एक माह बीत जाने के बाद भी यह कैमरा आज तक बंद पड़ा है। इसी का फायदा उठाकर बदमाशों ने नेताजी की प्रतिमा के साथ छेड़छाड़ कर दी।

महावीर स्तंभ में भी हो चुकी है तोडफ़ोड़
फव्वारा चौक उद्यान में नेताजी सुभाषचंद्र बोस की प्रतिमा के नजदीक ही जैन समाज का महावीर कीर्ति स्तंभ भी बना है। पिछले महीने अज्ञात बदमाशों ने कीर्ती स्तंभ में तोडफ़ोड़ की थी। तब भी खाराकुआं पुलिस ने जैन समाजजनों के विरोध पर बदमाशों को पकडऩे का आश्वासन दिया था लेकिन अब तक पुलिस ने कोई ठोस कार्रवाई नहीं की।

प्रतिमाओं से छेड़छाड़ में हो सकता है बड़ा विवाद
सोमवार सुबह माधव नगर पुलिस ने प्रियदर्शनी चौराहा स्थित इंदिरा गांधी की प्रतिमा से छेड़छाड़ करने वाले बाबूलाल मीणा निवासी जस्साखेड़ी को पकड़ा था। हालांकि उसने प्रतिमा पर कपड़ा, हल्दी, कंकू चढ़ाने के पीछे इंदिरा गांधी का अनुयायी होना बताया तो पुलिस ने उसे हिदायत देकर छोड़ दिया था। जबकि शहर के अनेक चौराहों पर महापुरुषों की प्रतिमाएं लगी हैं और उनसे छेड़छाड़ की घटनाएं होती हैं तो लोगों की भावनाओं को ठेस पहुंचती है ऐसे में बड़ा विवाद होने का अंदेशा भी रहता है।
माली और चौकीदार नहीं
शहर के सबसे पुराने फव्वारा चौक उद्यान में नगर निगम द्वारा न तो माली की नियुक्ति की गई और न ही यहां चौकीदार है। उद्यान में जहां-तहां कचरा बिखरा पड़ा है तो झूले भी टूटे हैं। यहां मौजूद माली ने बताया कि उसकी डयूटी क्षीरसागर उद्यान में है और अधिकारियों के निर्देश पर वह सुबह शाम पेड़ों को पानी देने आता है। यहां पर किसी भी माली की स्थाई नियुक्ति नगर निगम द्वारा नहीं की गई है।

Leave a Comment