- बसंत पंचमी पर वासंती रंग में रंगेगा महाकाल मंदिर, भस्म आरती से होगी शुरुआत; सांदीपनि आश्रम में भी होंगे विशेष धार्मिक आयोजन!
- वीरभद्र जी के कान में स्वस्ति वाचन के बाद ली गई आज्ञा, पंचामृत अभिषेक और भस्म अर्पण के साथ साकार रूप में भगवान ने दिए दर्शन
- महाकाल दरबार पहुंचे सुनील शेट्टी, परिवार के साथ शांत माहौल में किए दर्शन; Border-2 की सफलता के लिए मांगा आशीर्वाद
- सभा मंडप से गर्भगृह तक अनुष्ठानों की श्रृंखला, भस्म अर्पण के बाद साकार रूप में हुए महाकाल के दर्शन; जल और पंचामृत से अभिषेक, रजत मुकुट और शेषनाग श्रृंगार के साथ खुले मंदिर के पट
- महाकाल की भस्म आरती में शामिल हुए अभिनेता मेका श्रीकांत, नंदी हॉल में बैठकर किया जाप
नौकरानी से मालिक का बेटा डरा धमका कर करता रहा दूष्कर्म
उज्जैन । पिछले कईं दिनों से घर में काम करने वाली नौकरानी के साथ मालिक का बेटा डरा धमका कर दूष्कर्म करता रहा। शुक्रवार को भी वह जबरदस्ती करने पहुंचा तो महिला का पति आ धमका। इसके बाद महिला के पति और मालिक के बेटे में विवाद और हाथापाई भी हुई, इधर मालिक मामले को निपटाने के लिए पती-पत्नी को प्रलोभन देते रहे आखिरकार पीडि़त महिला ने माधवनगर थाने पहुंच कर बलाल्कार की रिपोर्ट दर्ज करवाई है। माधवनगर पुलिस ने बताया कि ६ भरतपुरी निवासी कमल जवैरी के यहां पिछले एक साल से शुजालपुर की नौकरानी काम कर रही थी। नौकरानी पति के साथ ही जवैरी के मकान में एक कमरे मेें रहती थी। पीडि़ता ने पुलिस को बताया कि जवैरी के लड़के पुनीत ने उसके पति और बच्चों को जान से मारने की धमकी दी थी। वह डरा धमका कर दुष्कर्म कर चुका है। गुरुवार को पति शुजालपुर गए थे मौका देख पुनीत फिर से जबरदस्ती करने पहुंच गया। इसी दौरान पति भी आ गए। पुनीत को जबरदस्ती करते देख दोनों के बीच विवाद भी हुआ। बताया जाता है कि मालिक कमल जवैरी मामले को निपटाने के लिए पति-पत्नी को रुपए और भरण पौषण का प्रलोभन देते रहे, आखिरकार पीडि़ता ने माधवनगर थाने पहुंचकर पुनीत के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज करवाई गई। माधवनगर टीआई गोपाल परमार ने बताया कि महिला की शिकायत पर पुनीत के खिलाफ प्रकरण दर्ज कर लिया गया है।