नौ नारायण दर्शन

  1. अनंतनारायण: इनका मंदिर अनंत पेठ, दानी दरवाजा के पास है। बुधवारिया में भी पुराने हाट क्षेत्र में मंदिर है।
  2. सत्यनारायण: ढाबा रोड़ व फ्रीगंज में शहीद पार्क से आगे चैराहे पर मंदिर है।
  3. पुरुषोत्तमनारायण: हरसिद्धि मंदिर के पास लीला पुरुषोत्तम, गोला मंडी में अग्रवाल धर्मषाला के सामने और क्षीरसागर के घाट पर मंदिर है।
  4. आदिनारायण: सिटी कोतवाली के सामने की गली में मंदिर है।
  5. शेषनारायण: क्षीरसागर पर मंदिर है। ढाबा रोड़ पर भी मंदिर है।
  6. पद्मनारायण: क्षीरसागर पर दक्षिण में ऊपर मैदान में मंदिर है।
  7. लक्ष्मीनारायण: गुदरी बाजार, नईपेठ और उर्दूपुरा में मालियों का मंदिर है।
  8. बद्रीनारायण: पानदरीबा चैराहा व रामजी की गली में मंदिर है।
  9. चतुर्भुजनारायण: ढाबा रोड़ पर हाड़ा गुरू के मकान व मुंषी राजा के बाड़े में गोलामंडी, अवंतिकापुरी में मंदिर है।

 

नोट: कोई-कोई दर्षनार्थी सूर्यनारायण को भी नारायण मानते हैं। इनका मंदिर सती दरवाजे के पास जनार्दन मंदिर में है। इन सभी दर्षनों के लिए कोई-कोई दर्षनार्थी पंडित पुजारी भी साथ ले जाते हैं।

Leave a Comment