- महाकाल मंदिर के विस्तार के लिए बड़ा कदम, हटाए गए 257 मकान; महाकाल लोक के लिए सवा दो हेक्टेयर जमीन का होगा अधिग्रहण
- भस्म आरती: मस्तक पर भांग, चन्दन, रजत चंद्र और आभूषणों से किया गया बाबा महाकाल का राजा स्वरूप में दिव्य श्रृंगार!
- महाकालेश्वर मंदिर में अब भक्तों को मिलेंगे HD दर्शन, SBI ने दान में दी 2 LED स्क्रीन
- उज्जैन में कला और संस्कृति को मिलेगा नया मंच, 1989.51 लाख रुपये में बनेगा प्रदेश का पहला 1000 सीट वाला ऑडिटोरियम!
- भस्म आरती: रजत के आभूषणों से किया गया बाबा महाकाल का दिव्य श्रृंगार!
ज़रूरत पड़ने पर, न 100 डायल पहुुंची और न ही 108
उज्जैन। उदयन मार्ग में एक मोटरसाइकिल दुर्घटना का शिकार हो गई। मोटरसाइकिल सवार के गंभीर घायल होने से उसे माधवनगर अस्पताल में पहुंचाया गया। क्षेत्रीय लोगों में डायल १०० और १०८ और पुलिस की लापरवाही के कारण आक्रोश है। बुधवार की सुबह लगभग १०.१५ बजे कोठी रोड स्थित उदयन मार्ग में एक मोटरसाइकिल को एक लोडिंग वाहन ने टक्कर मार दी। मोटरसाइकिल का नं. टीएन २१ ४ के ६७१८ है। इस दुर्घटना में मोटरसाइकिल सवार गंभीर रूप से घायल हो गया।
दुर्घटना की सूचना स्थानीय लोगों ने व अक्षर विश्व के इस प्रतिनिधि ने डायल १०८ को सूचना दी लेकिन उसका आधे घंटे तक कोई रिस्पांस नहीं मिला। हालात ये रहे कि ना तो १०० नंबर ने न कोई सहायता भेजी और ना ही १०८ नंबर ने कोई तात्कालिक राहत दी। हार मानकर लोगों ने एक आटो में घायल को माधवनगर अस्पताल पहुंचाया। स्थानीय लोग पुलिस की इस निरंकुशता और लापरवाही के कारण आक्रोशित हैं।