- महाकाल की भस्म आरती में सियासी मौजूदगी: केंद्रीय मंत्री वी. सोमन्ना, राज्यमंत्री केपी मलिक ने लिया आशीर्वाद, तड़के भोर में मंदिर पहुंचे दोनों नेता
- महाकाल मंदिर में भोर की शुरुआत भस्म आरती से, सभा मंडप से खुले गर्भगृह के पट: वीरभद्र जी के कान में स्वस्ति वाचन के बाद ली गई आज्ञा, पंचामृत अभिषेक और दिव्य श्रृंगार के हुए दर्शन
- MP में बड़े IPS तबादले: उज्जैन जोन से हटे ADG उमेश जोगा, राकेश गुप्ता को सौंपी गई कमान
- स्वस्ति वाचन के साथ खुले सभा मंडप के रजत पट: जल-पंचामृत अभिषेक के बाद महा निर्वाणी अखाड़े ने चढ़ाई भस्म, गूंजा ‘जय श्री महाकाल’
- महाकाल के पट खुले, भस्म से हुआ दिव्य श्रृंगार: सभा मंडप में स्वस्ति वाचन के बाद घंटी बजाकर ली गई आज्ञा
पंवासा के प्रतापनगर में धरने के बाद खाली करनी पड़ी शराब दुकान
उज्जैन | मक्सी रोड पंवासा के प्रतापनगर के रहवासियों ने देशी शराब की दुकान हटाने को लेकर मोर्चा खोला। उसके बाद शराब की दुकान को खाली किया गया। जिस स्थान पर शराब की दुकान को स्थानांतरित किया गया है। वहां के लोग भी विरोध कर रहे हैं। उल्लेखनीय है कि कल मंगलवार को क्षेत्र के लोगों ने कोठी पैलेस पहुंचकर जनसुनवाई में भी कलेक्टर एवं एसपी के नाम आवेदन देकर शराब की दुकान हटाए जाने की मांग की।
आज सुबह माधवनगर ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष अजीतसिंह ठाकुर, क्षेत्रीय पार्षद आत्माराम मालवीय के नेतृत्व में धरना शुरू हुआ। शराब की दुकान के सामने बड़ी संख्या में धरना आंदोलन में महिला व पुरुष बैठे रहे। क्षेत्र के लोगों का कहना है कि पूर्व में आबकारी अधिकारियों के द्वारा आश्वासन दिया गया कि १ अप्रैल से दुकान हटा दी जाएगी। इसके बावजूद दुकान नहीं हटाई गई है। धरने के बाद शराब की दुकान को खाली करवाया गया।
पहले भी दिया था धरना
ब्लॉक कांग्रेस अजीतसिंह ठाकुर का कहना है कि यह धरना उस समय तक जारी रहेगा, जब तक शराब की दुकान यहां से नहीं हटाई जाती। रहवासी क्षेत्र में शराब की दुकान संचालित होने से क्षेत्र के लोगों को काफी दिक्कत का सामना करना पड़ रहा है। पिछले दिनों पंवासा के वर्मा जी के कुआं क्षेत्र में मंदबुद्धि युवती के साथ एक युवक ने शराब के नशे में दुष्कर्म किया था। जिससे नाराज क्षेत्र के लोगों ने शराब की दुकान के सामने जाकर जमकर प्रदर्शन किया एवं दुकान को हटाए जाने की मांग की। उस दौरान अधिकारियों ने कहा था कि १ अप्रैल से दुकान हटाई जाएगी। धरना आंदोलन के बाद आज दुकान को खाली कर दिया है।
हो चुका है प्रकरण दर्ज
पूर्व में शराब की दुकान हटाए जाने को लेकर क्षेत्र के लोगों द्वारा प्रदर्शन किया गया था। उसके बाद पुलिस ने माधवनगर ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष अजीतसिंह ठाकुर सहित महिलाओं एवं अन्य के खिलाफ प्रकरण दर्ज किया गया था। क्षेत्र के लोगों का कहना है कि लोग शराब पीने के बाद गाली-गलौच करते अभद्र व्यवहार करते हैं। इसके अलावा शराब की दुकान के कारण कई युवा गलत रास्ते पर जा रहे, इसलिए शराब की दुकान को बंद किए जाना चाहिए। प्रतापनगर से शराब की दुकान दूसरी जगह भेजी गई है लेकिन वहां पर भी जमकर विरोध हो रहा है।