- Scholarship की देरी! उज्जैन के नाराज SC-ST छात्रों ने किया जोरदार प्रदर्शन, टॉवर चौक पर दिया धरना; कलेक्टर को सौंपा ज्ञापन
- नीमच में आधी रात हुआ हाई-वोल्टेज ड्रामा: ग्रामीणों ने पुलिस को बना लिया बंधक, फिर हुआ लाठीचार्ज और दागे गए आंसू गैस के गोले ...
- भस्म आरती: ड्राईफ्रूट, रुद्राक्ष, भांग और चंदन अर्पित कर राजा स्वरूप में किया गया बाबा महाकाल का दिव्य श्रृंगार!
- सख्त कार्रवाई से चर्चा में आई बुरहानपुर कलेक्टर भव्या मित्तल, रिश्वत लेने वाले क्लर्क को बनाया चपरासी; पूरे देश में छाई चर्चा
- तेज रफ्तार बस ने दो युवकों को रौंदा, मौके पर हुई मौत; जबलपुर में मेला घूमकर लौटते वक्त हुई दुखद घटना
पटवारियों की हड़ताल खत्म:पटवारियों की हड़ताल खत्म, मंगलवार से काम पर लौटेंगे उज्जैन जिले के सभी 486 पटवारी
मप्र हाईकोर्ट द्वारा पटवारियों की हड़ताल खत्म करने के आदेश के बाद उज्जैन जिले के सभी पटवारी मंगलवार से काम पर लौट आएंगे। पटवारी संघ के जिला अध्यक्ष भगवानसिंह यादव ने बताया कि जिले में 486 पटवारी हैं और सभी हड़ताल पर थे। मप्र हाईकोर्ट की जबलपुर खंडपीठ ने शुक्रवार को किसानों की याचिका पर हड़ताल को असंवैधानिक घोषित करते हुए तुरंत काम पर लौटने का आदेश दिया है।
हाईकोर्ट के सख्त तेवर के बाद पटवारियों ने भी अपनी हड़ताल वापस लेने की घोषणा कर दी है। शनिवार और रविवार के बाद सोमवार को जन्माष्टमी का अवकाश होने से पटवारी मंगलवार से काम शुरू करेंगे। यादव ने कहा हाइ कोर्ट ने सरकार को 60 में जरूरी मांगों का निराकरण करने के बाद जवाब मांगा है। यदि हमारी समयमान वेतनमान बढ़ाने और राजस्व संबंधी काम ही लिए जाने संबंधी मांगें नहीं मानी जाती हैं तो हम 60 दिन बाद फिर से अगली रणनीति पर विचार करेंगे।
दरअसल प्रदेश के सभी पटवारी 10 अगस्त से विभिन्न मांगों को लेकर काम बंद हड़ताल कर रहे हैं। मध्यप्रदेश हाईकोर्ट के चीफ जस्टिस मोहम्मद रफीक और जस्टिस प्रणय वर्मा की डबल बेंच में पटवारियों की हड़ताल को लेकर शुक्रवार को याचिका पर सुनवाई हुई। याचिकाकर्ता किसान मनोज कुशवाहा ने पटवारियों की हड़ताल को चुनौती देते हुए हाईकोर्ट याचिका दायर की थी।
इसी याचिका पर हाईकोर्ट ने सुनवाई करते हुए हड़ताल को असंवैधानिक घोषित किया और पटवारियों से तत्काल काम पर लौटने का आदेश दिया। हाईकोर्ट ने इसी के साथ राज्य सरकार को भी आदेश दिए है कि वह पटवारियों से बात करें और उनकी जायज व जरूरी मांगों को पूरी करने पर विचार करें। हाईकोर्ट ने सरकार से 60 दिनों के भीतर उनकी समस्याओं का निराकरण कर रिपोर्ट देने को भी कहा है।