पटवारी के 50 फीसदी पद रिक्त, भर्ती से राजस्व अमले के बढ़ने की उम्मीद

उज्जैन :- जिले में 609 ग्राम पंचायत व हल्कों के मान से इतने ही पटवारी की जरूरत है बावजूद 300 यानी पटवारी के 50 फीसदी पद भरे हैं। ऐसे में एक-एक के पास दो-दो, तीन-तीन ग्राम पंचायत व हलकों की जिम्मेदारी हैं। मुख्यमंत्री शिवराजसिंह चौहान द्वारा राजस्व मंत्री उमाशंकर गुप्ता की मौजूदगी में भोपाल में नए पदों व रिक्त पदों की पूर्ति के आदेश से उम्मीद जागी है कि जिले के भी राजस्व अमले में बढ़ोत्तरी होगी। मप्र पटवारी संघ के अध्यक्ष रितेश यादव ने बताया संघ की तरफ से नए व रिक्त पदों की पूर्ति की मांग की जाती रही है। बैठक में जो आंकड़े सामने आए है उनके मान से तहसीलदार के 249 और नायब तहसीलदार के 947 नए पद प्रस्तावित किए हैं। पटवारी के 7398 नए पद स्वीकृत किए जा चुके हैं। यहीं नहीं नायब तहसीलदार के 294 पद की भर्ती मध्यप्रदेश लोक सेवा आयोग द्वारा की जा रही है।

Leave a Comment