- Mahakal Temple: अवैध वसूली के मामले में हुआ चौंकाने वाला खुलासा, एक आरोपी निकला HIV पीड़ित; सालों से मंदिर में कर रहा था काम ...
- महाकाल मंदिर में बड़ा बदलाव! भस्म आरती में शामिल होना अब हुआ आसान, एक दिन पहले मिलेगा भस्म आरती का फॉर्म ...
- भस्म आरती: मंदिर के पट खोलते ही गूंज उठी 'जय श्री महाकाल' की गूंज, बाबा महाकाल का दिव्य श्रृंगार कर भस्म अर्पित की गई!
- भस्म आरती: मकर संक्रांति पर बाबा महाकाल का किया गया दिव्य श्रृंगार, तिल्ली के लड्डू से सजा महाकाल का भोग !
- मुख्यमंत्री मोहन यादव का उज्जैन दौरा,कपिला गौ-शाला में गौ-माता मंदिर सेवा स्थल का किया भूमि-पूजन; केंद्रीय जलशक्ति मंत्री श्री सी.आर. पाटिल भी थे मौजूद
पटवारी परीक्षा : रिस्पांस शीट का डाटा लीक होने की आशंका
उज्जैन. पटवारी भर्ती परीक्षा-2017 की कैंडीडेट्स रिस्पांस शीट्स रिजल्ट घोषित होने से पहले जारी होने के मामले को प्रोफेशनल एग्जामिनेशन बोर्ड (पीईबी) ने गंभीरता से लिया है। पीईबी ने भी इस तरह सामने आई रिस्पांस शीट्स को गलत ठहराया है। पीईबी इस मामले को साइबर सेल को सौंपने की बात कर रहा है, लेकिन इससे पहले वह अपने स्तर पर जांच पड़ताल कराना चाहता है। साथ ही कहा जा रहा है कि उम्मीदवारों का डाटा पूरी तरह से सुरक्षित है।
गड़बड़ी होने की आशंका
उधर उम्मीदवार इस तरह लीक हुए डाटा के कारण गड़बड़ी होने की आशंका जता रहे हैं और इस बात के लिए पीईबी के अधिकारियों को फोन कर आपत्ति दर्ज करा रहे हैं। पीईबी ने बुधवार को एक सूचना जारी कर पीईबी ने अभी तक उम्मीदवारों की रिस्पांस शीट जारी नहीं की है। परीक्षा परिणाम तथा उससे संबंधित सभी जानकारी पीईबी की अधिकृत वेबसाइट पर जारी की जाती है। वहीं, यह भी बताया गया है कि सभी उम्मीदवारों का डाटा पूरी तरह से सुरक्षित है। साथ ही इस परीक्षा का परिणाम पीईबी स्तर पर प्रक्रियाधीन है, जिसे जल्द ही जारी किए जाने की संभावना है।
ऑनलाइन वायरल की गई
गौरतलब है कि पटवारी भर्ती परीक्षा-2017 में शामिल हुए कैंडीडेट्स की रिस्पांस शीट्स की लिंक ऑनलाइन वायरल की गई है। इसका एक वीडियो यू-ट्यूब पर जारी कर उम्मीदवारों का रिजल्ट देखने की प्रक्रिया बताई गई। इस बात को लेकर उम्मीदवार गड़बड़ी की आशंका जाहिर कर रहे हैं।
रिजल्ट पर नहीं पड़ेगा असर
पीईबी के प्रवक्ता डॉ. आलोक वर्मा ने बताया कि इस तरह सोशल नेटवर्किंग साइट्स पर रिस्पांस शीट आना आपत्तिजनक है, लेकिन इसमें ऐसा कोई भी डाटा उजागर नहीं हुआ है जिससे रिजल्ट पर प्रभाव पड़े। वहीं उम्मीदवारों का डाटा लीक होने की संभावना बहुत कम है। किसी असामाजिक तत्व ने उम्मीदवारों को भ्रमित करने के लिए फर्जी डाटा तैयार कर वायरल कर दिया है। फिर भी इस बात की तहकीकात की जा रही है कि यह डाटा कहां से लीक हुआ। डॉ. वर्मा ने कहा कि इसकी पूरी जांच कराई जाएगी। साथ ही इस मामले में आपराधिक प्रकरण भी दर्ज किया जाएगा।