- फिल्म अभिनेत्री शिल्पा शेट्टी पति राज कुंद्रा के साथ श्री महाकालेश्वर मंदिर पहुंची, शिव जाप कर करीब आधे घंटे तक भगवान महाकाल की आराधना की।
- 66वें अखिल भारतीय कालिदास समारोह का समापन आज: एक सांस्कृतिक गौरव; उच्च शिक्षा मंत्री इंदरसिंह परमार और मंत्री चैतन्य काश्यप होंगे शामिल, 10 कलाकारों को किया जाएगा सम्मानित
- भस्म आरती: चंद्र के साथ त्रिशूल त्रिपुण्ड से राजा स्वरूप में सजे बाबा महाकाल, चारों ओर गूंजे जय श्री महाकाल के जयकारे
- भस्म आरती: राजा स्वरूप में सजे बाबा महाकाल, धारण की शेषनाग का रजत मुकुट, रजत की मुण्डमाल और रुद्राक्ष की माला
- भगवान महाकाल को दान में आई अनोखी भेंट! भक्त ने गुप्त दान में चढ़ाई अमेरिकी डॉलर की माला, तीन फीट लंबी माला में है 200 से अधिक अमेरिकन डॉलर के नोट
पति की लंबी उम्र के लिए महिलाओं ने रखा करवाचौथ व्रत
उज्जैन। पति की लंबी उम्र और सौभाग्य की कामना को लेकर शनिवार को महिलाओं द्वारा करवा चौथ व्रत किया जा रहा है। इसके अंतर्गत महिलाएं पूरे दिन बिना जलग्रहण किये उपवास रखेंगी और रात में चंद्रदर्शन के पश्चात पूजन करेंगी और उसी के बाद जल व अन्न ग्रहण करेंगी। करवाचौथ के दिन अंकपात स्थित अविघ्न विनायक गणेश मंदिर में दर्शनों का विशेष महत्व है। इसी कारण सुबह से मंदिर में महिलाओं की भीड़ रही।
मंदिर के पुजारी अश्विन शुक्ल ने बताया भगवान रामजी द्वारा स्थापित उक्त मंदिर का स्कंद पुराण व गणेश अंक में उल्लेख मिलता है। वनगमन के दौरान भगवान श्रीराम, सीतामाता और लक्ष्मणजी महाकाल वन पहुंचे थे। यहां करवा चौथ का व्रत होने से भगवान राम ने माता सीता को इसी स्थान पर विश्राम के लिये ठहराया और वह स्वयं फल आदि लेने के लिये वन में चले गये। जब काफी देर तक भगवान राम वन से नहीं लौटे तो सीता माता विचलित हो गईं तभी नारदजी प्रकट हुए और उन्होंने सीताजी को बताया आप भगवान श्री गणेश की आराधना करें क्योंकि वह सभी प्रकार के विघ्नहर्ता हैं।
माता सीता ने 11 दीपक पीले आटे से बनाए और भगवान गणेश का पूजन करते हुए तपस्या में लीन हो गईं जिसका परिणाम यह हुआ कि भगवान श्रीराम वन से लौटे। सीता माता ने जब उन्हें विचलित होने और श्रीगणेश की आराधना करने का वर्णन सुनाया तो भगवान श्रीराम ने ही श्री अविघ्न विनायक गणेश के नाम से मूर्ति की स्थापना की और तभी से यहां करवाचौथ के दिन पूजन दर्शन का महत्व हैा। पं. शुक्ल के अनुसार आज करवाचौथ होने से मंदिर में भगवान का विशेष शृंगार किया जाकर भोग का आयोजन किया गया है। सुबह से ही बड़ी संख्या में महिलाओं के दर्शनों का सिलसिला जारी है।