- Scholarship की देरी! उज्जैन के नाराज SC-ST छात्रों ने किया जोरदार प्रदर्शन, टॉवर चौक पर दिया धरना; कलेक्टर को सौंपा ज्ञापन
- नीमच में आधी रात हुआ हाई-वोल्टेज ड्रामा: ग्रामीणों ने पुलिस को बना लिया बंधक, फिर हुआ लाठीचार्ज और दागे गए आंसू गैस के गोले ...
- भस्म आरती: ड्राईफ्रूट, रुद्राक्ष, भांग और चंदन अर्पित कर राजा स्वरूप में किया गया बाबा महाकाल का दिव्य श्रृंगार!
- सख्त कार्रवाई से चर्चा में आई बुरहानपुर कलेक्टर भव्या मित्तल, रिश्वत लेने वाले क्लर्क को बनाया चपरासी; पूरे देश में छाई चर्चा
- तेज रफ्तार बस ने दो युवकों को रौंदा, मौके पर हुई मौत; जबलपुर में मेला घूमकर लौटते वक्त हुई दुखद घटना
नये वोटर और आमजनों ने लगाई वोटाथॉन दौड़
उज्जैन। मतदाता जागरूकता अभियान के अंतर्गत कोठी से मैराथन दौड़ वोटाथॉन आयोजित की गई जिसमें बड़ी संख्या में स्कूली बच्चों ने भाग लिया। मतदाताओं को जागरूक करने के उद्देश्य से प्रात: 7 बजे कोठी पैलेस से मैराथन दौड़ आयोजित की गई। इसमें बड़ी संख्या में शहरवासी, सभी आयु वर्ग के लोग शामिल हुए। इसमें ऐसे मतदाता भी दौड़े जो इस बार पहली बार अपने मत का उपयोग करेंगे। इसके साथ ही 12वीं कक्षा में पढऩे वाले छात्र-छात्राएं भी मैराथन दौड़े जो कि जल्दी ही 18 वर्ष के होने वाले हैं। मैराथन दौड़ के माध्यम से जनता को मतदान के प्रति जागरूकता का संदेश दिया गया।
लंबे समय बाद दिखी सफाई
तरणताल से कोठी तक वीआईपी क्षेत्र कहलाता है, लेकिन महीनों से इस क्षेत्र में सफाई व्यवस्था ध्वस्त पड़ी थी। सफाईकर्मी मुख्य मार्ग पर सफाई करते लेकिन फुटपाथ पर काफी गंदगी पड़ी रहती थी, सुबह मैराथान दौड़ आयोजन में प्रशासनिक अधिकारी भी शामिल हुए जिसके मद्देनजर नगर निगम द्वारा लंबे समय बाद तरणताल से कोठी तक विशेष सफाई और सड़क किनारे चूना पावडर डलवाया गया था। प्रात: भ्रमण के लिये आने वाले लोगों में लंबे समय बाद हुई विशेष सफाई चर्चा का विषय बनी रही।