विवि में छात्र का हंगामा, कहा- “परीक्षा नहीं दे सका तो आत्महत्या कर लूंगा”

उज्जैन । विक्रम विवि में परीक्षा फॉर्म जमा करने से वंचित रहे छात्र सुनील ने गुरुवार दोपहर हंगामा किया। छात्र ने कुलपति कार्यालय के सामने धरना दे दिया और आत्महत्या की धमकी दे डाली। पुलिस ने समझाइश देकर विक्रम विवि भवन से बाहर किया। इसके बाद ऑनलाइन लिंक खोलने आैर परीक्षाओं की तारीख में बदलाव की मांग को लेकर एबीवीपी पदाधिकारियों की कुलपति से बहस हुई। ऑनलाइन फॉर्म जमा करने से कई विद्यार्थी वंचित रह गए हैं। गुरुवार को आगर से आए छात्र सुनील कुमार ने बताया वह बीएससी चतुर्थ सेमेस्टर का छात्र है आैर किसान परिवार से है। फॉर्म जमा करने के लिए 18 अप्रैल को आखिरी तारीख थी। रुपयों की व्यवस्था होने के बाद आखिरी तारीख को शासकीय अवकाश होने के कारण फॉर्म जमा करने के लिए भटकता रहा लेकिन लिंक नहीं चलने आैर फॉर्म एप्रव्हूड नहीं होने के कारण जमा नहीं कर सका। 4 मई से परीक्षा होना है।

Leave a Comment