- भस्म आरती: उज्जैन के महाकालेश्वर मंदिर में नववर्ष का उत्सव, बाबा महाकाल का दिव्य श्रृंगार कर चढ़ाई गई भस्म!
- साल के आखिरी दिन महिदपुर में पसरा मातम: उज्जैन के पास महिदपुर रोड पर पिकअप पलटी, तीन की मौत; कई घायल
- भस्म आरती: तड़के चार बजे जय श्री महाकाल की गूंज से गूंजा उज्जैन, रजत त्रिशूल डमरू और रुद्राक्ष की माला अर्पित कर किया गया बाबा महाकाल का दिव्य श्रृंगार!
- नाथ ने पूजे भोलेनाथ! केंद्रीय रक्षामंत्री राजनाथ सिंह पहुंचे उज्जैन, श्री महाकालेश्वर भगवान के किए दर्शन
- सोमवती अमावस्या 2024: सौभाग्य और सुख-समृद्धि की प्राप्ति का दिन
पहले बेरोजगार थे, अब कर्जदार हो गए
शहर को मिली ई-रिक्शा की सौगात अब वाहन मालिकों के लिए गले की हड्डी बन गई है। सिंहस्थ महापर्व से पहले जोरशोर से इन्हें सड़कों पर उतारा गया लेकिन सिंहस्थ के समापन के बाद से ही इनके वाहन मालिकों के सामने रोजीरोटी का संकट खड़ा हो गया है। इस संकट के चलते अब ई-रिक्शा चालकों ने नया तरीका निकाला है और ई-रिक्शा में टू-व्हीलर का इंजन लगाकर इन्हें थ्री से फोर-व्हीलर बना दिया।शहर की सड़कों पर दौड़ती बैटरी चलित ई-रिक्शा को इस उद्देश्य से चलाया गया था कि इससे प्रदूषण कम होगा लेकिन अब यही वाहन मालिकों के लिए जी का जंजाल बन गई हैं। लोगों ने इसे अच्छी सौगात मानते से हुए बैंक से कर्ज लेकर ई-रिक्शा खरीदे लेकिन जिन कंपनियों के यह ई-रिक्शा थे वह कंपनियां इन्हें बेचने के बाद रफूचक्कर हो गईं।
गाडिय़ों में खराबी होने पर कंपनियों ने इन्हें दुरुस्त करने की गारंटी-वारंटी भी दी थी लेकिन कंपनी भागी तो सारे वादे धरे के धरे रह गए। इन गाडिय़ों में जो बैटरियां लगाई गई थीं वे भी घटिया कंपनी की थीं जो दो माह में ही खराब हो गई हैं। नई बैटरी की कीमत करीब २० हजार रुपए है। ऐसे में ई-रिक्शा के मालिकों के लिए इन्हें खरीदना बूते से बाहर है। ऐसे में बैंक की किश्त चुकाने का भी इनके सामने संकट खड़ा हो गया।