- Ujjain Simhastha 2028: तैयार हो रहा है मेला क्षेत्र, 12 नए ब्रिज से आवागमन होगा आसान!
- भस्म आरती: बाबा महाकाल का राजा स्वरूप में हुआ दिव्य श्रृंगार, मोगरे और गुलाब के सुगंधित पुष्प किए गए अर्पित!
- Mahakal Temple: अवैध वसूली के मामले में हुआ चौंकाने वाला खुलासा, एक आरोपी निकला HIV पीड़ित; सालों से मंदिर में कर रहा था काम ...
- महाकाल मंदिर में बड़ा बदलाव! भस्म आरती में शामिल होना अब हुआ आसान, एक दिन पहले मिलेगा भस्म आरती का फॉर्म ...
- भस्म आरती: मंदिर के पट खोलते ही गूंज उठी 'जय श्री महाकाल' की गूंज, बाबा महाकाल का दिव्य श्रृंगार कर भस्म अर्पित की गई!
पहले मारपीट की और रात में घर के ताले तोड़कर जेवरों पर कर दिया हाथ साफ
उज्जैन। शंकरपुर मक्सीरोड़ पर रहने वाले एक ड्रायवर की पत्नी व मां के साथ पड़ोसी रिश्तेदारों ने शाम को मारपीट की और देर रात घर के ताले तोड़कर चोरी की वारदात को अंजाम दे डाला जिसकी शिकायत ड्रायवर ने चिमनगंज थाने में दर्ज कराई है। जितेन्द्र राठौर पिता जगदीश निवासी शंकरपुर ने बताया कि वह और उसका भाई ड्रायवर हैं। दोनों काम पर गये थे। शाम को पड़ोस में रहने वाले अंकल बबलू पिता रूगनाथ ने उसकी पत्नी अनिता व मां के साथ मारपीट की थी इस कारण पत्नी अपने मकान में ताला लगाकर सास ससुर के कमरे में सोने चली गई।
इसी का फायदा उठाते हुए अंकल बबलू सहित रोड़ी, बाटा, दिनेश ने सूने मकान के ताले तोड़कर गोदरेज व पेटी में रखे चांदी के ढाई किलो आभूषण, 5 ग्राम सोने का मंगलसूत्र, 18 हजार रुपये नगद आदि चोरी कर लिये। सुबह जितेन्द्र की पत्नी अनिता अपने घर पहुंची तो ताला टूटा देखा जिसकी सूचना पुलिस को दी गई।