पावरलूम उद्योग व वीडी क्लॉथ मार्केट कल बंद

उज्जैन :- केंद्र सरकार द्वारा कपड़े पर लगाये गये जीएसटी के विरोध में उज्जैन का सम्पूर्ण पावरलूम उद्योग 15 जून को बंद रहेगा। इसके अलावा विक्रमादित्य क्लाथ मार्केट के कपड़ा व्यवसायी भी अपना कारोबार बंद रख कर विरोध दर्ज करवाएं।
उज्जैन पावरलूम क्लॉथ मेन्यूफेक्चरिंग एसोसिएशन की साधारण सभा रखी गई। जिसमें सर्वोनुमति से निर्णय लिया गया कि कपड़े पर जीएसटी लगाने के विरोध में 15 जून को एक दिन का सांकेतिक बंद रहेगा। इस दिन सम्पूर्ण पावरलूम उद्योग बंद रहेगा । इसके पश्चात भी कपड़े पर भी प्रस्तावित जीएसटी नहीं हटाया तो पावरलूम से जड़े उद्योग कर्मी अनिश्चितकालीन हड़ताल पर जा सकते है। संस्था अध्यक्ष राजेश गर्ग एवं सचिव ललित खत्री ने बताया कि देश की आजादी के बाद से कपड़ा कर मुक्त रहा है। यदि यह टेक्स वापस नहीं लिया गया तो पकड़ा उद्योग पर गहरा संकट छा सकता है। बैठक में प्रमुख रूप से दिलीप बरबोटा, कैलाश बोबरिया, प्रवीण जैन, विजय सुरेका, शैलेन्द्र चौरसिया, अखिलेश नागर, अनुभव जैन, सुरेंद्र जोशी, दिनेश चौरसिया आदि व्यापारी व दलाल बंधु उपस्थित थे।

Leave a Comment