- संकष्टी चतुर्थी पर उज्जैन और इंदौर के गणेश मंदिरों में उमड़ी भक्तों की भीड़, भगवान गणेश का किया गया पंचामृत अभिषेक; खजराना गणेश मंदिर में लगा सवा लाख लड्डुओं का भोग।
- श्री महाकालेश्वर मंदिर पहुंचे रैपर पैराडॉक्स, बाबा महाकाल के चरणों में बिताए दो घंटे, भस्म आरती में शामिल होकर आशीर्वाद लिया!
- भस्म आरती: मोगरे और गुलाब से सजे बाबा महाकाल, गणेशजी के स्वरूप में किया गया दिव्य श्रृंगार!
- Ujjain Simhastha 2028: तैयार हो रहा है मेला क्षेत्र, 12 नए ब्रिज से आवागमन होगा आसान!
- भस्म आरती: बाबा महाकाल का राजा स्वरूप में हुआ दिव्य श्रृंगार, मोगरे और गुलाब के सुगंधित पुष्प किए गए अर्पित!
पीएम आवास योजना की राशि से किसी ने बाइक खरीदी तो कोई रोज पी रहा शराब
उज्जैन | प्रधानमंत्री आवास योजना (ग्रामीण) के 304 हितग्राहियों ने जिला पंचायत के अफसरों की नाक में दम कर कर दिया है। ये वे हितग्राही हैं जिन्होंने किश्तें तो ले ली लेकिन कई बार समझाइश के बावजूद मकान निर्माण नहीं करवा रहे हैं। यहीं नहीं इनमें से कुछ ने तो किश्तों के रुपयों से बाइक खरीद ली और कुछेक रोजाना शराब पी रहे हैं। सरकारी राशि का दुरुपयोग करने वाले इन हितग्राहियों को जिला/जनपद पंचायतों द्वारा नोटिस जारी किए गए हैं। कुछेक के खिलाफ पंचायतों के माध्यम से थानों में भी शिकायतें की गई हैं। बावजूद अफसरों के सामने मुसीबत यहीं है कि उनका लक्ष्य इनकी वजह से अधूरा ही रह रहा है, लिहाजा वे अब इन पर और भी सख्त कार्रवाई करने की प्लानिंग कर रहे हैं।
प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत (ग्रामीण) में 9930 भवन बनाने का लक्ष्य जिले को मिला हुआ है। यह मप्र में सर्वाधिक है। योजना के तहत प्रत्येक हितग्राही को चार किश्तों में भवन बनाने के लिए एक लाख 20 हजार रुपए मुहैया करवा जा रहे हैं। शुक्रवार तक अफसरों ने इस बात से राहत की सांस ली कि लक्ष्य के एवज में 73 फीसदी यानी 7248 हितग्राहियों ने मकान पूरे कर लिए हैं लेकिन इन्हें चिंता इस बात की भी सताए जा रही है कि ये उन 304 हितग्राहियों से कैसे मकान पूरे करवाएं ?, दरअसल ये वे हितग्राही हैं जो किश्तों का रुपया लेकर बैठ गए हैं। मकान निर्माण नहीं कर रहे हैं। कुछेक तो ऐसे हैं जिन्होंने निर्माण की शुरुआत ही नहीं कि और ज्यादातर ऐसे हैं जिन्होंने निर्माण अधूरा ही छोड़ दिया। ऐसे में अफसरों को आए दिन गांव जाकर इन्हें समझाइश देना पड़ रही है बावजूद ये निर्माण के लिए राजी नहीं हो रहे हैं। यहीं नहीं शुक्रवार को जब पीएम आवास योजना के नोडल अधिकारी अति.सीईओ वीके त्रिपाठी पहुंचे तो उन्हें पता चला कि यहां के एक हितग्राही ने तो तीसरी किश्त से बाइक खरीद ली है। ऐसे ही घटिया में उन्होंने पाया कि किश्त मिलने के बाद से ही यहां के कुछ हितग्राही रोजाना शराब पी रहे हैं। उज्जैन जनपद के एक हितग्राही ने उनसे कह दिया कि हमें मकान नहीं बनाना जो चाहे कर लो। इन परिस्थितियों में पीएम आवास की राशि का दुरुपयोग करने वालों की सूची बनवाई तो आंकड़ा 304 पर जा पहुंचा। अब इनके खिलाफ कार्रवाई की जा रही है।
कठोर कार्रवाई की जाएगी
जिलेभर में 304 ऐसे हितग्राही चिह्नित किए गए हैं जिन्होंने किश्तें तो ले ली लेकिन मकान निर्माण नहीं करवा रहे हैं। कुछेक मामले ऐसे भी सामने आए हैं जिसमें इन्होंने बाइक खरीदी और नशे का शौक इन रुपयों से पूरा कर रहे हैं। सरकारी राशि का दुरुपयोग करने वाले इन लोगों पर क्या कठोर कार्रवाई की जाए मार्गदर्शन ले रहे हैं। वीके त्रिपाठी, नोडल अधिकारी, ग्रामीण