- महाकाल मंदिर के विस्तार के लिए बड़ा कदम, हटाए गए 257 मकान; महाकाल लोक के लिए सवा दो हेक्टेयर जमीन का होगा अधिग्रहण
- भस्म आरती: मस्तक पर भांग, चन्दन, रजत चंद्र और आभूषणों से किया गया बाबा महाकाल का राजा स्वरूप में दिव्य श्रृंगार!
- महाकालेश्वर मंदिर में अब भक्तों को मिलेंगे HD दर्शन, SBI ने दान में दी 2 LED स्क्रीन
- उज्जैन में कला और संस्कृति को मिलेगा नया मंच, 1989.51 लाख रुपये में बनेगा प्रदेश का पहला 1000 सीट वाला ऑडिटोरियम!
- भस्म आरती: रजत के आभूषणों से किया गया बाबा महाकाल का दिव्य श्रृंगार!
पुलिस का दीक्षांत समारोह, नव आरक्षकों को दिलाई ईमानदारी से कर्तव्य निभाने की शपथ
सार
विस्तार
उज्जैन की पुलिस प्रशिक्षण शाला में चतुर्थ नव आरक्षक बुनियादी प्रशिक्षण सत्र का दीक्षांत समारोह आयोजित हुआ। इसमें जिला पुलिस बल के कुल 528 पुरुष नव आरक्षकों ने दीक्षांत समारोह के मुख्य अतिथि पुलिस महानिरीक्षक उज्जैन जोन उज्जैन संतोष कुमार सिंह को परेड की सलामी दी गई।
बता दें कि लगभग 8 महीने से उज्जैन में चतुर्थ नवआरक्षक बुनियादी प्रशिक्षण चल रहा था। इसके अंतर्गत लगभग 528 नव आरक्षकों को रिवॉल्वर, पिस्टल एसएलआर, इंसास तथा अन्य रायफल, ग्रेनेट के साथ फायरिंग एवं ड्रायविंग सेम्यूलेटर का प्रशिक्षण कराया गया। जिसके साथ ही पीटी, ड्रिल, वेपन ट्रेनिंग, नाइट फायरिंग, फील्ड क्राफ्ट, टैक्टिक्स, भीड़ नियंत्रण, यूएसई, योगा, यातायात ड्रिल, टीम गेम्स, विभन्न कानून व्यवस्था ड्यूटियों का व्यवहारिक प्रशिक्षण भी आरक्षकों को प्रदान किया गया।
दीक्षांत परेड कार्यक्रम पर अनिल सिंह कुशवाह, पुलिस उपमहानिरीक्षक, उज्जैन रेंज उज्जैन एवं सचिन शर्मा, पुलिस अधीक्षक, जिला उज्जैन भी उपस्थित रहे। परेड का संचालन परेड कमाण्डर आरक्षक विकास लववंशी जिला इंदौर द्वारा किया गया। परेड के उप कमाण्डर आरक्षक राजपाल सेंधव जिला इंदौर रहे। नव आरक्षकों को शपथ पुलिस प्रशिक्षण शाला, उज्जैन के पुलिस अधीक्षक डॉ. प्रशांत चौबे द्वारा दिलाई गई।
प्रशिक्षण के दौरान उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले प्रशिक्षुओं को मुख्य अतिथि द्वारा पुरस्कृत किया गया। मुख्य अतिथि द्वारा शपथ लेने वाले नव आरक्षकों को अपना कर्तव्य ईमानदारी से पूर्ण करने हेतु प्रेरित किया गया तथा पुलिस सेवा को कठिन तथा उत्कृष्ट मानव सेवा वाला बताया गया। मुख्य अतिथि द्वारा प्रशिक्षुओ को आगामी समय में आने वाली कठिन चुनौतियों का सामना करने के लिए तैयार रहने हेतु प्रोत्साहित किया गया। मुख्य अतिथि द्वारा पुलिस प्रशिक्षण शाला, उज्जैन के प्रशिक्षक एवं स्टाफ की प्रशंसा की गई।