पुलिस चैकिंग में पकड़ाए वाहन चोर

उज्जैन। नानाखेड़ा पुलिस ने चैकिंग के दौरान दो युवकों संदिग्ध युवकों को हिरासत में लेकर पूछताछ की जिनसे करीब आधा दर्जन चोरी के वाहन बरामद हुए हैं। पुलिस सूत्रों ने बताया कि पुलिस टीम नानाखेड़ा चौराहे पर वाहन चैकिंग कर रही थी उसी दौरान एक बाइक पर सवार दो युवकों को रोका और वाहन के कागजों की पूछताछ की तो वह कागज नहीं दिखा पाये। दोनों को थाने लाकर पूछताछ की तो उन्होंने उक्त वाहन चोरी का होना कबूला। साथ ही 5 अन्य वाहन चोरी की वारदातें भी कबूलीं। दोनों युवकों ने उक्त वाहन देवास, बडऩगर आदि शहरों से चोरी किये थे। पुलिस द्वारा जब्त आधा दर्जन वाहनों के नम्बर और चेचिस नंबरों के आधार पर वाहन मालिकों की तलाश की जा रही है।

Leave a Comment