- उज्जैन में राहगीरी उत्सव ने सबको जोड़ा, योग से लेकर नृत्य तक, हर किसी ने किया दिल से योगदान!
- भस्म आरती: महाकाल की नगरी में गूंजी जयघोष, कृष्ण पंचमी पर श्री कृष्ण स्वरूप में किया गया भगवान का दिव्य दर्शन
- उज्जैन में बैंक अफसर के घर छापा: EOW ने बरामद की 5 करोड़ की संपत्ति, 8 लाख कैश और कॉमर्शियल प्रॉपर्टी के दस्तावेज भी मिले!
- उज्जैन-झालावाड़ हाईवे पर बड़ा हादसा टला, गैस सिलेंडर से भरा ट्रक पलटा; कर्मचारी और ड्राइवर की तत्परता से बड़ी आपदा बची
- पति के साथ बाबा महाकाल की भस्म आरती में शामिल हुईं फिल्म अभिनेत्री मौनी राय, करीब दो घंटे तक नंदी हाल में बैठकर किया महाकाल का जाप
पुलिस भर्ती परीक्षा के परिणामों में अनियमितता पर विरोध
तिरंगा हाथ में लेकर सड़कों पर उतरे युवा
उज्जैन।जनवरी-फरवरी माह में व्यापमं द्वारा मप्र पुलिस आरक्षक भर्ती परीक्षा आयोजित की गई थी। कुछ समय पूर्व परीक्षा के परिणाम घोषित किए गए।
इसके बाद से ही आरोप-प्रत्यारोप का दौर शुरू हो गया।इसे लेकर आज सुबह सैकड़ों परीक्षार्थी कलेक्टर का घेराव करने के लिए पहुंच गए। जमकर नारेबाजी भी की और ज्ञापन दिया गया।
कुछ समय पूर्व ही मप्र पुलिस आरक्षक भर्ती के परीक्षा परिणाम घोषित किए गए है। कम नंबर वालों का चयन हो गया और अधिक नंबर वाले परीक्षार्थियों का चयन सूची में नाम तक नहीं आया। इसे लेकर ही आज सुबह सैकड़ों परीक्षार्थी देवास रोड से नारेबाजी करते हुए कोठी रोड पर कलेक्टर निवास पर पहुंच गए।
कलेक्टर ने परीक्षार्थियों को कोठी पैलेस पहुंचने के लिए कहा। परीक्षार्थियों ने एक ज्ञापन भी सौंपा जिसमें बताया गया है कि लड़कियों का 33 फीसद आरक्षण कोटा था लेकिन इसका पालन नहीं किया गया।
दो बार परीक्षा परिणाम घोषित किया गया। कुछ परीक्षार्थी पहली बार में चयनित तो दूसरी बार चयन सूची से बाहर हो गए। एक्स आर्मी मेन के 10 प्रतिशत आरक्षित कोटे के अनुसार चयन नहीं किया गया। इसी तरह कई अनियमितताएं की गई। इसे लेकर ही परीक्षार्थी आक्रोशित नजर आएं।