- महाकाल की नगरी उज्जैन में RSS का ऐतिहासिक हिंदू सम्मेलन अभियान, 65 बस्तियों में एक साथ आयोजन का लक्ष्य
- महाकाल की नगरी में विदेशी पक्षियों का डेरा, उज्जैन के तालाबों में दर्ज हुईं 67 पक्षी प्रजातियाँ
- Ujjain Latest News: हिंदू सम्मेलन के संदेश को लेकर तीनबत्ती चौराहा पर हुआ सांस्कृतिक आयोजन, मंथन स्टूडियो और उज्जैन लाइव ने किए 2 गीत लॉन्च!
- इंडस्ट्रियलाइजेशन के मामले में मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव, प्रधानमंत्री मोदी के सच्चे अनुयाई: अमित शाह
- नंदी हाल से गर्भगृह तक गूंजे मंत्र—महाकाल के अभिषेक, भस्मारती और श्रृंगार के पावन क्षणों को देखने उमड़े श्रद्धालु
पूर्व क्रिकेटर वीवीएस लक्ष्मण ने किए बाबा महाकाल और काल भैरव के दर्शन
उज्जैन. पूर्व क्रिकेटर वीवीएस लक्ष्मण ने सोमवार को बाबा महाकाल के दर्शन किए। बाबा महाकाल के दर्शन के बाद परिसर स्थित गणेश भगवान सहित सभी मंदिराें में पूजन-अर्चन किया। लक्ष्मण ने मंगलनाथ में भात पूजा की और काल भैरव मंदिर पहुंचकर भैरव काे मदिरापान भी करवाया। वहीं, आज मप्र के मुख्यमंत्री कमलनाथ का जन्मदिन होने पर कांग्रेसियों ने भी उनकी दीर्घायु की कामना करते हुए महाकाल मंदिर में अनुष्ठान करवाया।
क्रिकेटर वीवीएस लक्ष्मण सुबह महाकालेश्वर मंदिर पहुंचे और यहां बाबा को जल अर्पित किया। इसके बाद वे मंदिर परिसर में अन्य मंदिरों में पहुंचे और विधिवत मंत्र जाप करते हुए प्रभु के चरणों में शीश नवाए। यहां से वे पहले मंगलनाथ पहुंचे और फिर काल भैरव मंदिर पहुंचे। मीडिया से चर्चा में लक्ष्मण ने कहा कि यहां आकर बहुत सुकून मिला। बाबा से यहीं प्रार्थना की वे अपना आशीर्वाद और दया मुझ पर सदैव बनाए रखें।
इसके पहले रविवार को भारतीय क्रिकेट टीम के कोच रवि शास्त्री ने भी बाबा महाकाल के दर्शन किए थे। वे दूसरी बार महाकाल दर्शन के लिए यहां आए थे। इसके पहले जब इंदौर के होलकर स्टेडियम में वेस्टइंडीज की टीम के साथ भारतीय टीम का वन डे मैच था, शास्त्री महाकाल दर्शन करने आए थे। महाकाल और कालभैरव दर्शन के बाद शास्त्री ने कहा- उज्जैन शहर में आलौकिक शांति का अनुभव होता है। बाबा के दर्शन के लिए मैं बार-बार आना चाहता हूं।