- MP में बड़े IPS तबादले: उज्जैन जोन से हटे ADG उमेश जोगा, राकेश गुप्ता को सौंपी गई कमान
- स्वस्ति वाचन के साथ खुले सभा मंडप के रजत पट: जल-पंचामृत अभिषेक के बाद महा निर्वाणी अखाड़े ने चढ़ाई भस्म, गूंजा ‘जय श्री महाकाल’
- महाकाल के पट खुले, भस्म से हुआ दिव्य श्रृंगार: सभा मंडप में स्वस्ति वाचन के बाद घंटी बजाकर ली गई आज्ञा
- तराना में दो दिन हिंसा और तनाव के बाद हालात सामान्य: आगजनी, पथराव और तोड़फोड़ में बसें-कारें जलीं, 19 गिरफ्तार; पुलिस तैनाती जारी
- 77वें गणतंत्र दिवस के लिए उज्जैन तैयार: मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव फहराएंगे तिरंगा, कार्तिक मेला ग्राउंड में पहली बार होगा जिला स्तरीय आयोजन
प्रदेश की पहली नगर निगम जो चलाएगी गोशाला, शहर से पकड़े मवेशी रखेंगे
उज्जैन :- नगर निगम प्रदेश की पहली ऐसी निगम होगी जिसकी अपनी गोशाला होगी। गोशाला बनाने के लिए मंगरोला हल्के में र|ाखेड़ी की 11 एकड़ जमीन कलेक्टर ने निगम को आवंटित कर दी है। यहां निगम अपनी गोशाला बनाएगा। जहां शहर के पकड़े गए मवेशी रखे जाएंगे। गोशाला का संचालन करने के लिए निगम गोसेवा आयोग और अन्य गोसेवा संगठनों की मदद भी ले सकता है।
निगम के पास शहर से पकड़े गए मवेशियों को रखने के लिए उर्दूपुरा में एक मात्र खिड़क (कांजी हाउस) है। यहां अधिकतम 150 मवेशियों को रखने की व्यवस्था है। इसलिए निगम ज्यादा संख्या में मवेशी पकड़े जाने पर उन्हें अन्य शहरों की गोशालाओं में भेजता है। निगम द्वारा लाए गए मवेशी रखने से कई गोशालाएं इंकार कर चुकी हैं। मवेशियों को रखने के लिए गोशाला नहीं होने से निगम परिषद ने स्वयं की गोशाला बनाने का निर्णय लिया था। इसी कड़ी में महापौर मीना जोनवाल और आयुक्त आशीषसिंह ने जमीन देखी थी। निगम ने गोशाला के लिए जमीन आवंटन के लिए कलेक्टर संकेत भोंडवे को प्रस्ताव भी दिया था। कलेक्टर ने सोमवार को र|ाखेड़ी की 11 एकड़ जमीन निगम को आवंटित कर दी है। संभवत: प्रदेश में नगर निगम द्वारा संचालित यह पहली गोशाला होगी।
शेड और फेंसिंग कर मवेशी रखेंगे
गोशाला की योजना लागू होने के पहले निगम यहां शेड और फेंसिंग कर मवेशी रखने की व्यवस्था करेगा। मवेशियों की देख-भाल और सुरक्षा के इंतजाम भी करेंगे। निगम ने 17 लाख रु. का टेंडर निकाला था। जमीन आवंटित हो जाने से इस राशि से गोशाला का प्राथमिक काम शुरू हो जाएगा। निगम आदर्श गोशाला बनाने के लिए कंसल्टेंट से निर्माण की योजना बनवाएगा। गोशाला कार्यालय, दूध आदि विक्रय काउंटर, मवेशी रखने के शेड, गोबर और गोमूत्र एकत्र करने के स्थान, उनसे खाद और कीटनाशक बनाने के प्लांट आदि व्यवस्थाएं की जाएंगी।
दूध, खाद और कीटनाशक से कमाई
गोशाला संचालन के लिए निगम गोसेवा आयोग की मदद ले सकता है। इसके अलावा गो संरक्षण और संवर्धन के लिए काम कर रहे स्वयं सेवी संगठनों के साथ मिल कर भी योजना बनाई जा सकती है। गोशाला में दूध के अलावा गोबर से बनने वाली जैविक खाद और गोमूत्र से बनने वाले कीटनाशक की बिक्री भी आय का साधन हो सकती है। इससे गोशाला संचालन में निगम को आर्थिक मदद मिलेगी।
आदर्श गोशाला बनाएंगे
गोशाला की जमीन के लिए प्रय| किए, आखिरकार सफलता मिल गई। अब गोशाला का निर्माण करेंगे। इसे आदर्श गोशाला के रूप में स्थापित करेंगे। शहर के गोवंश को सुरक्षित रखने के लिए स्थान मिल गया है। मीना जोनवाल, महापौर