प्रशांतिधाम

त्रिवेणी के पास ग्राम गोयला खुर्द में सन् 1999 में प्रशांतिधाम मंदिर का निर्माण हुआ है। इसकी स्थापना सांई फाउण्डेशन इंडिया नामक संस्था द्वारा की गई है। मूर्ति की प्राण प्रतिष्ठा परमपूज्य श्री सांई बाबा की उपस्थिति में हुई है। मंदिर में सांई बाबा, तिरूपति बालाजी, महाकाली, शेरावाली माता, शिवशंकर, श्री हनुमान एवं श्री राम दरबार की मूर्तियां है। यह धाम 10 बीघा जमीन में स्थित है। अभी तक इस पर एक करोड रूपया खर्च हो चुका है। मंदिर के साथ अस्पताल, शिक्षा केन्द्र, वृद्धाश्रम, गौशाला, भक्ताश्रम, संग्रहालय, पुस्तकालय, आदि के निर्माण की भी योजना है।

Leave a Comment