- कोहरे में भी नहीं थमी भक्ति! भक्ति और उत्साह से हुआ मध्यप्रदेश में नए साल का स्वागत...
- भस्म आरती: उज्जैन के महाकालेश्वर मंदिर में नववर्ष का उत्सव, बाबा महाकाल का दिव्य श्रृंगार कर चढ़ाई गई भस्म!
- साल के आखिरी दिन महिदपुर में पसरा मातम: उज्जैन के पास महिदपुर रोड पर पिकअप पलटी, तीन की मौत; कई घायल
- भस्म आरती: तड़के चार बजे जय श्री महाकाल की गूंज से गूंजा उज्जैन, रजत त्रिशूल डमरू और रुद्राक्ष की माला अर्पित कर किया गया बाबा महाकाल का दिव्य श्रृंगार!
- नाथ ने पूजे भोलेनाथ! केंद्रीय रक्षामंत्री राजनाथ सिंह पहुंचे उज्जैन, श्री महाकालेश्वर भगवान के किए दर्शन
फूल बेचने वाले के पास महाकाल मंदिर प्रोटोकॉल दर्शन की अनुमति
कालाबाजारी: 100 की रसीद के 250 रु. लेकर श्रद्धालुओं को दर्शन कराते पकड़ा
उज्जैन। महाकाल मंदिर में प्रोटोकॉल के आधार पर दी जाने वाली अनुमति की कालाबाजारी का गंभीर मामला सामने आया है। इसमें एक व्यक्ति द्वारा 100 रुपए की रसीद के 250 रुपए लेकर श्रद्धालुओं को दर्शन कराते पकड़ा गया है। प्रोटोकॉल की अनुमति बगैर रिफरेंस और सिफारिश के नही दी जाती है। ऐसे में यह मामला सामने आने के बाद महाकाल मंदिर हड़कंप जैसी स्थिति है।
प्रोटोकॉल दर्शन सुविधा की रसीदों से सामान्य दर्शनार्थियों को ज्यादा रुपए लेकर दर्शन कराने का यह नया मामला पकड़ा गया है। मंदिर प्रबंध समिति ने प्रोटोकॉल दर्शन के लिए 100 रुपए शुल्क निर्धारित करने के साथ ही इसकी अनुमति के लिए सिफारिश और अनुशंसा का नियम बना रखा है। पकड़ा गया लड़का फूल बेचने का काम करता है। इसमें सवाल यह कि प्रोटोकॉल दर्शन की अनुमति इसके पास किसकी सिफारिश प्रोटोकॉल दर्शन अनुमति पहुंची है। प्रोटोकॉल से भी पता किया जाएगा कि उक्त रसीदें किन श्रद्धालुओं के लिए किसके माध्यम से बनवाई गई थी। महाकालेश्वर मंदिर में दर्शन के नाम पर श्रद्धालुओं के साथ ठगी के कई मामले पहले भी आ चुके हैं।
मामला पुलिस को सौंपा: मंदिर में भस्मआरती परमिशन की कालाबाजारी के बाद अब प्रोटोकॉल रसीद की भी कालाबाजारी का खुलासा हुआ है। प्रोटोकॉल कार्यालय की रसीद से अन्य श्रद्धालुओं को ज्यादा रुपए लेकर दर्शन कराने का प्रयास कर रहे एक नाबालिग फूल बेचने वाले लड़के को मंदिर के प्रशासक और सुरक्षाकर्मियों ने पकड़ कर पुलिस के हवाले किया है। इस मामले में महाकाल थाने में एफआईआर के लिए प्रशासक गणेश कुमार धाकड़ ने आवेदन दिया है।
शंका होने पर प्रशासक ने रोक लिया
प्रशासक धाकड़ के अनुसार शुक्रवार सुबह नियमित जांच के दौरान संदेह होने पर फूल बेचने वाले लड़के साथ आए 6 श्रद्धालुओं से जब पूछताछ की तो उन्होंने बताया कि प्रत्येक से 250 रुपए लिए गए हैं। लड़के के पास से प्रोटोकॉल की 100 रुपए वाली 6 रसीद मिली। यानी वह 100 रुपए की रसीद से 250 रुपए लेकर दर्शन कराने लाया था। इस पर उसे महाकाल थाने के सुपुर्द कर एफआईआर के लिए आवेदन दिया है। महाकाल थाना पुलिस के अनुसार पकड़ा गया लड़का नाबालिग है। उससे पूछताछ की जा रही है। वह प्रोटोकॉल की रसीदें कहां से लाया, उसे उक्त रसीदें किसने बनवा कर दी आदि जानकारी ली जा रही है।