बकरीद पर बांटी खुशी सजदे में झुके सिर

उज्जैन। आज शहर के मुस्लिम समाजजनों द्वारा बकरीद उत्साह और उमंग के साथ मनाई जा रही है। सुबह ईदगाह पर नमाज अदा कर समाजजनों ने देश में शांति और अमन के लिए दुआ की। इसके बाद शहर की विभिन्न मस्जिदों पर नमाज अदा करने का सिलसिला जारी रहा।
मुस्लिम समाजजनों ने आज सुबह से ही ईद मनाने का सिलसिला शुरू कर दिया था और यह दौर आज देर शाम तक जारी रहेगा। ईदगाह पर नमाज अदा करने के लिए सुबह से ही समाजजन पहुंचने लगे थे, शहर काजी खलीकुर्रेहमान ने नमाज अदा कराई। आज के ही दिन समाजजनों ने घरों व अन्य बंद स्थानों पर बकरे की कुर्बानी भी दी। जिला प्रशासन के वरिष्ठ अधिकारियों ने ईदगाह पर पहुंचकर समाजजनों को ईद की बधाईयां दी।

ईदगाह के अंदर तो मुस्लिम समाजजन नमाज अदा करने के लिए मौजूद थे ही बाहर भी बड़ी संख्या में नमाज अदा करने वाले जमा थे, इन सभी के लिए बारिश से बचाव करने की शेड की व्यवस्था की गई थी। नमाज अदा करने के बाद समाजजन एक दूसरे से गले मिले और ईद की बधाई दी। हिन्दु समाजजनों ने भी मुस्लिम भाईयों को गले लगाकर ईद की शुभकामनाएं प्रेषित की।

Leave a Comment