बस की टक्कर से बाइक सवार महिला सहित दो की मौत, अस्पताल में घायल को स्ट्रेचर नहीं मिला

उज्जैन :- उज्जैन-कोटा मार्ग पर शुक्रवार दोपहर तेज गति से उज्जैन की ओर जा रही यात्री बस ने पालखेड़ी के पास बाइक को टक्कर मार दी। दुर्घटना में एक महिला व पुरुष की मौके पर ही मौत हो गई। दर्दनाक हादसे को देख पीछे आ रही दो बाइकों पर सवार लोग भी घबराकर गिर गए। कुल 6 लोग घायल हो गए, जिनमें तीन बच्चे भी हैं।

गोपाल सिंह पिता प्रहलाद सिंह (35) व राजूबाई पति राधेश्याम (40) एक बाइक पर सवार थे। जबकि महिला का पति राधेश्याम पिता चंदर सिंह (55) व अन्य लोग दो अन्य बाइकों से आ रहे थे। ये सभी अपने गांव बीजनाखेड़ी से तराना तहसील के ग्राम कचनारिया मान उतारने गए थे। मान उतारकर वापस गांव लौट रहे थे। जानकारी अनुसार आगर से उज्जैन की ओर जा रही निजी यात्री बस ने सामने से आ रही गोपाल सिंह की बाइक को टक्कर मार दी। टक्कर इतनी जाेरदार थी कि दोनों की मौके पर ही मौत हो गई। जबकि पीछे आ रहे राधेश्याम, सुशीला बाई पति मुकेश (35), मंजू बाई पति बालचंद (30), कान्हा पिता बालचंद (4), अर्पित पिता बालचंद (3) व पंकज पिता मुकेश (5) घायल हो गए। घायलों को एंबुलेंस 108 से आगर लाकर उपचार दिया जा रहा है। इधर, दुर्घटना की खबर मिलते ही जिला अस्पताल में बीजनाखेड़ी व आसपास के ग्रामीण बड़ी संख्या में इकट्ठे हो गए।

दुर्घटना में घायल हुए लोगों को वाहन से ड्रेसिंग रूम तक ले जाने के लिए स्ट्रेचर तक उपलब्ध नहीं था। जिसके कारण इनके परिजन हाथ में बोतल लेकर घायलों को वार्ड में बेड तक ले जा रहे थे। दुर्घटना की सूचना मिलते ही टीआई अवनीश श्रीवास्तव व पुलिस बल मौके पर पहुंचा। मामले में पुलिस ने राजेश पिता बाबूलाल सेन की रिपोर्ट पर बस चालक के विरुद्ध प्रकरण दर्ज किया है।

स्ट्रेचर नहीं होने पर घायल को बॉटल लगी हुई हालत में पैदल ले गए परिजन।

Leave a Comment