बस…खरीदी करना थी, इसलिए खरीद लिए, अब चरक अस्पताल के ताले में बंद है साढ़े तीन करोड़ के उपकरण

उज्जैन । चरक अस्पताल के लिए साढ़े तीन करोड़ के उपकरण की खरीदी में गड़बड़ी सामने आई है। सिंहस्थ के मद्देनजर की गई इस खरीदी को लेकर ऑडिट रिपोर्ट में गंभीर सवाल उठाए गए हैं। रिपोर्ट के मुताबिक मातृ स्वास्थ्य विंग, एसएनसीयू, पीआईसीयू एवं पिडियाट्रिक वार्ड के लिए न केवल उपकरण, फर्नीचर सहित अन्य सामग्री की खरीदी नियमों से बाहर जाकर की गई बल्कि बाजार दर से ज्यादा राशि चुकाई गई। आलम यह रहा कि जो एक्जामिनेशन टेबल जनरल श्रेणी में 3082 हजार में ली जा सकती थी, उसे स्पेशल श्रेणी में अनावश्यक रूप से खरीदा गया इसके लिए 13 हजार 538 चुकाना पड़े यानी 10456 रुपए ज्यादा का भुगतान करना पड़ा। इस तरह 79 लाख का अधिक भुगतान किया। स्वीकृति से ज्यादा राशि का भुगतान भी कर दिया। मामला तब सामने आया जब 79 लाख की कार्योत्तर स्वीकृति स्वास्थ्य विभाग से मांगी गई। विभाग ने जब इस पूरी खरीदी का ऑडिट कराया तो गड़बड़ी पकड़ में आई। अपर संचालक वित्त भोपाल डॉ.राजीव सक्सेना ने सिविल सर्जन डॉ.एमएल मालवीय से जवाब मांगा है, इसमें पूछा है कि यह खरीदी किसकी स्वीकृति से की है। इसकी एनएचएम वित्त जितेंद्र सिंह भी जांच कर रहे हैं। डीएफआईडी मद से 3 करोड़ 54 लाख की राशि मिली थी।