- HMPV से घबराने की कोई जरूरत नहीं! Ujjain मुख्य चिकित्सा और स्वास्थ्य अधिकारी का बड़ा बयान, बोले- अफवाहों से बचें...
- उज्जैन में हुआ ऐतिहासिक अंतरराष्ट्रीय ठहाका सम्मेलन, 25 घंटे से ज्यादा चला हास्य कवि सम्मेलन; Golden Book of Records में दर्ज हुआ नया विश्व रिकॉर्ड!
- भस्म आरती: दिव्य रजत मुकुट और चंदन अर्पित करके किया गया बाबा महाकाल का राजा स्वरूप में दिव्य श्रृंगार!
- महाकाल मंदिर के विस्तार के लिए बड़ा कदम, हटाए गए 257 मकान; महाकाल लोक के लिए सवा दो हेक्टेयर जमीन का होगा अधिग्रहण
- भस्म आरती: मस्तक पर भांग, चन्दन, रजत चंद्र और आभूषणों से किया गया बाबा महाकाल का राजा स्वरूप में दिव्य श्रृंगार!
बाइक को बचाने में ट्रॉली पलटी 24 घायल , 6 गंभीर
उज्जैन। रोड पर रविवार शाम 4.30 बजे पिपलिया माेलू में ट्रैक्टर ट्राली का संतुलन बिगड़ने से वो पलटी खा गई। हादसे में ट्राली में सवार 24 लोग घायल हो गए। सभी को नागदा स्थित सरकारी अस्पताल लाया गया। यहां 6 की स्थिति गंभीर होने पर उपचार के लिए उज्जैन रैफर किया है। घायलों के अनुसार सामने से आ रही बाइक को बचाने के चक्कर में ट्रैक्टर चालक संतुलन नहीं रख पाया। जिससे ट्राली पलटी खा गई।
देवदूत बनकर पहुंचे स्वास्थ्य व नपाकर्मी
गौरतलब है कि बीते चार दिनों से 108 के चालक व टीएमटी हड़ताल पर है। बावजूद घायलों को तत्काल मदद मिली, जिससे कोई जनहानि नहीं हुई। डॉ. संजीव कुमरावत के अनुसार हड़ताल के दृष्टिगत आपात स्थिति के लिए एसडीएम ऋजु बाफना ने रोकस व नागदा उन्हेल के नपाकर्मी की अस्थाई ड्यूटी लगाई है। जिनकी सजगता से घायलों को तत्काल मदद मिली। उज्जैन रैफर करने वालों में ईश्वर पिता कालूराम (37), सुंगध पति ईश्वर (35), विमलकुंवर पति लालजी (30), सरेकुंवर पति रामेश्वर (40), संजू पिता सुरेश (17), विजया लक्ष्मी पिता पूरसिंह (12) शामिल हैं।
यह हुए घायल
कुलदीप पिता रंगदीप (10), योगेश पिता ईश्वर (15), धापूबाई पति जगदीश (37), कमलेश पिता शंकर (10), बबलू पिता ईश्वर (13), यशोदा पिता बालुसिंह (13), सूरज पिता लालसिंह (8), भारत पति जगदीश (40), मांगीलाल पिता जगदीश (16), अक्षय पिता लालसिंह (11), राजू बाई पति उदयसिंह (55), शुभम पिता जगदीश (15), घनश्याम पिता शंकरलाल (19), राहुल पिता बालु (16), पार्वती पति आनंद (55), कृष्णा पिता जगदीश 17 वर्ष, कैलाश पिता प्रभु, संपतबाई पति मांगीलाल 55 वर्ष।
मामले की जांच करेंगे
बाइक सामने आने से हादसा होना बताया जा रहा है। जबकि जिस रास्ते पर दुर्घटना हुई वह कच्चा रास्ता है। घायलों के कथन के बाद मामले की बारिकी से जांच करेंगे। धर्मेंद्र तोमर, एएसआई उन्हेल थाना
एक ही परिवार के लोग मन्नत पूरी करके आ रहे थे
बीएमओ डॉ. संजीव कुमरावत व शासकीय प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र उन्हेल के मेडिकल ऑफिसर डॉ. मनीष उथरा ने बताया रविवार को एक ही परिवार के 24 लोग ट्रैक्टर-ट्रॉली से खारवाकलां निवासी अक्षय पिता लालसिंह (11) के लिए की गई मन्नत पूरी करने पिपलौदा सागौती माता गए थे। मन्नत पूरी करने के बाद सभी लोग पुन: खारवाकलां लौट रहे थे। तभी नागदा-जावरा बीओटी मार्ग पर पिपलिया माेलू के करीब ट्रॉली पलटी खा गई। जिससे सभी 24 लोग घायल हो गए। हादसे की सूचना जैसे ही एंबुलेंस 108 तक पहुंची। एंबुलेंस पर ड्यूटी दे रहे रोगी कल्याण समिति नागदा के चालक मनोज सेन, नपा नागदा के अफजल, नप उन्हेल के सुनील जैन व रोगी कल्याण समिति उन्हेल के गोपाल बैरागी तुरंत एंबुलेंस लेकर मौके पर पहुंचे। घायलों की संख्या अधिक होने पर चालक मनोज ने नागदा सरकारी अस्पताल में बड़ी एंबुलेंस भिजवाने की सूचना दी। जिस पर नागदा से भी बड़ी एंबुलेंस मौके के लिए रवाना हुई। सभी घायलों को एंबुलेंस में लेकर नागदा सरकारी अस्पताल लाया गया।
दुर्घटना के बाद घायल बच्चा बिलखते।