- बसंत पंचमी पर सांदीपनि आश्रम में विद्यारंभ संस्कार, भगवान श्रीकृष्ण की शिक्षास्थली में गूंजे पहले अक्षर
- बसंत पंचमी पर महाकाल दरबार पीले रंग में सजा, आज से होली तक रोज अर्पित होगा गुलाल
- महाकाल मंदिर में गूंजा ‘जय श्री महाकाल’, भस्म आरती में उमड़ा श्रद्धालुओं का सैलाब; शेषनाग मुकुट और रजत मुण्ड माला में सजे बाबा महाकाल
- बसंत पंचमी पर वासंती रंग में रंगेगा महाकाल मंदिर, भस्म आरती से होगी शुरुआत; सांदीपनि आश्रम में भी होंगे विशेष धार्मिक आयोजन!
- वीरभद्र जी के कान में स्वस्ति वाचन के बाद ली गई आज्ञा, पंचामृत अभिषेक और भस्म अर्पण के साथ साकार रूप में भगवान ने दिए दर्शन
बारकोड नहीं, पुराने पेटर्न की कॉपियों पर ही लिखना होंगे परीक्षा में उत्तर
उज्जैन:विक्रम विवि प्रशासन अब आगामी मार्च माह के दौरान होने वाली परीक्षाओं में बारकोड वाली कॉपियों के झमेले में नहीं पड़ेगा। अर्थात बगैर बारकोड वाली कॉपियां ही परीक्षाओं में विद्यार्थियों को दी जाएगी। इसके पीछे कारण यह है कि विवि प्रशासन परीक्षा परिणामों में देरी नहीं करना चाहता है। क्योंकि बारकोड के चक्कर में २०१९ में ली गई परीक्षाओं के परिणामों को घोषित करने में बहुत देरी हो गई थी, इसलिए इस वर्ष होने वाली परीक्षा परिणामों के मामले में विवि प्रशासन फूंक-फूंककर कदम रख रहा है। इधर परीक्षाओं की तैयारियां भी शुरु कर दी गई है।
बारकोड कॉपियों के मामले में विवि की आलोचना हुई थी, क्योंकि परिणाम बारकोड के चक्कर में ही इतनी देरी से घोषित हो सके थे और इस कारण परीक्षार्थियों को तो परेशानी हुई। वहीं विवि प्रशासन की आलोचना भी इस बात के लिए हुई थी कि वह नये प्रयोग आखिर क्यों करता है। लिहाजा इस वर्ष मार्च माह के दौरान होने वाली परीक्षाओं में विवि प्रशासन दूध का जला छांछ भी फूंक-फूंककर वाली बात को चरितार्थ करने जा रहा है।
इधर बीते वर्ष जितनी बारकोड वाली कॉपियां खरीदी गई थी, उसमें से जितनी भी बची हुई है वह धूल खा रही है। हालांकि इनका इस्तेमाल अब सामान्य कॉपियों के रूप में करने की जानकारी प्राप्त हुई है। विवि प्रशासन के कुलानुशासक डॉ. शैलेन्द्रकुमार शर्मा ने अक्षरविश्व को बताया कि बारकोड वाली कॉपियों को सुरक्षित रखा गया है एवं इस बार होने वाली परीक्षाओं में बची हुई कॉपियों का उपयोग सामान्य रूप से होगा।
इन परिणामों में बाजी मारी
दिसंबर में विवि के विभिन्न विभागों में सीबीसीएस अर्थात च्वाइस बेस्ट सेमिस्टर सिस्टम से परीक्षाओं का आयोजन किया था। इसके परिणाम आना शुरु हो गये है। कुल मिलाकर मुख्य परीक्षाओं के परिणाम घोषित करने में भले विवि पिछड़ा रहा हो, लेकिन सीबीसीएस के तहत होने वाली परीक्षाओं के परिणामों को घोषित करने में विवि प्रशासन ने बाजी मार ली है।
अधिसूचना जल्द जारी होगी
कुलपति डॉ. बालकृष्ण शर्मा ने अक्षरविश्व से चर्चा करते हुए बताया कि मुख्य परीक्षाओं की तैयारियां शुरु हो गई है। हाल ही में समस्त कॉलेजों के प्राचार्यों के साथ बैठक हुई है तथा इसमें तैयारियों को लेकर चर्चा कर निर्णय लिए गए है। इसी सप्ताह परीक्षाओं को लेकर अधिसूचनाा जारी हो जाएगी। परीक्षाएं समय पर होगी और परिणाम भी समय पर ही घोषित किये जाएंगे।