- महाकालेश्वर मंदिर में अब भक्तों को मिलेंगे HD दर्शन, SBI ने दान में दी 2 LED स्क्रीन
- उज्जैन में कला और संस्कृति को मिलेगा नया मंच, 1989.51 लाख रुपये में बनेगा प्रदेश का पहला 1000 सीट वाला ऑडिटोरियम!
- भस्म आरती: रजत के आभूषणों से किया गया बाबा महाकाल का दिव्य श्रृंगार!
- प्रयागराज महाकुंभ के लिए न्योता देने महाकाल नगरी पहुंचे नेपाली बाबा, मायापति हनुमान मंदिर में विश्राम कर भक्तों से की चर्चा
- Simhastha 2028: घने कोहरे में उज्जैन कलेक्टर ने घाटों का किया निरीक्षण; त्रिवेणी घाट से नाव में बैठकर 29 किमी तक देखी स्थिति, दिए निर्देश
बारिश के बीच मेंटेनेंस दे रहा उपभोक्ताओं को राहत
20 से 28 सितंबर तक की बनाई रूपरेखा: बिजली सप्लाई बराबर रखने के उददेश्य से विभिन्न फीडरों पर उपकरणों को बदलने के साथ आवश्यक रखरखाव की रुपरेखा तैयार की गई। जिसमें अलग-अलग फीडरों में सुविधानुसार सप्लाई बंद कर काम कराया जाएगा।
कब-कहां होगा मेंटेनेंस
20 सितंबर को ज्योतिनगर, माधवनगर अस्पताल, कियोस्क कॉलोनी आदि क्षेत्रों में कंपनी की टीम मेंटेनेंस करेंगी। जिससे इन क्षेत्रों में सुबह 9 से 1 बजे तक बिजली सप्लाय बंद रहेगी।
21 सितंबर को अशोक नगर, ज्योतिनगर, राजस्व कॉलोनी, पोस्ट आफिस, सुराना होटल, दशहरा मैदान, संजीवनी हॉस्पिटल, कमलानेहरू मार्ग, घटकरपर मार्ग, गुरूद्वारा, पुलिस कंट्रोल रूम आदि क्षेत्रों में मेंटेनेंस होगा।
22 सितंबर को छोटा गोपाल मंदिर, टॉवर चौक, दुर्गाप्लाजा, आश्रय होटल, हीरो होण्डा शोरूम, पुलिस मेस आदि क्षेत्रों में सप्लाय प्रभावित होगी।
23 सितबर को सागर रेस्टोरेंट, कल्पवृक्ष रेस्टोरेंट, वालमिकी कॉलोनी, घासमंडी, अलखधाम धर्मशाला, जैन धर्मशाला, गुरूनाकर हास्पिटल क्षेत्रों में मेंटेनेंस होगा।
24 सितंबर को महानंदा नगर, महाशक्ति नगर, रेडियों कालोनी आदि।
25 सितंबर को शीतल नगर, हरिराम चौबे मार्ग, हनुमान नाका, अंबर कालोनी, नीलगंगा चौराहा, लोति स्कूल, विवेकानंद, विष्णुपुरा में सुधार कार्य किया जाएगा।
27 सितंबर को रेलवे गउघाट कालोनी, साईधाम, शांतिनगर, शास्त्रीनगर, माधवनगर स्कूल, कंचनविहार, श्रीरामनगर, प्रकाश नगर, सिंधी कॉलोनी आदि में मेंटेनेंस के कारण बिजली सप्लाय प्रभावित रहेगी।
28 सिंतबर को पांड्याखेडी, रामीनगर, वागेश्वरी धाम, वल्लभनगर, आईटीआई, गोपालपुरा अजुश्री कॉलोनी, महावीर एवन्यू आदि क्षेत्रों में मेंटेनेंस किया जाएगा।