- नंदी हाल से गर्भगृह तक गूंजे मंत्र—महाकाल के अभिषेक, भस्मारती और श्रृंगार के पावन क्षणों को देखने उमड़े श्रद्धालु
- महाकाल की भस्म आरती में दिखी जुबिन नौटियाल की गहन भक्ति: तड़के 4 बजे किए दर्शन, इंडिया टूर से पहले लिया आशीर्वाद
- उज्जैन SP का तड़के औचक एक्शन: नीलगंगा थाने में हड़कंप, ड्यूटी से गायब मिले 14 पुलिसकर्मी—एक दिन का वेतन काटने के आदेश
- सरदार वल्लभभाई पटेल की 150वीं जयंती पर ‘एक भारत श्रेष्ठ भारत’ का संदेश, उज्जैन में निकला भव्य एकता मार्च
- सोयाबीन बेचकर पैसा जमा कराने आए थे… बैंक के अंदर ही हो गई लाखों की चोरी; दो महिलाओं ने शॉल की आड़ में की चोरी… मिनट भर में 1 लाख गायब!
बार एसोसिएशन चुनाव: वरिष्ठ अभिभाषक ले सकते नाम वापस
उज्जैन। बार एसोसिएशन चुनाव में दो मुख्य पदों पर निर्विरोध पदाधिकारी चुने जाने के प्रयास सफल नहीं हो सके। नतीजतन संभावना व्यक्त की जा रही है कि अध्यक्ष पद एक मुख्य दांवेदार मैदान से हट जाएंगे। हालांकि शनिवार दोपहर नाम वापसी के बाद स्पष्ट हो सकेगा कि किस पद के लिए कितने उम्मीदवार मैदान में रहेंगे।
बार एसोसिएशन चुनाव में अध्यक्ष के चार व कोषाध्यक्ष पद के लिए तीन उम्मीदवार मैदान में है। कुछ अभिभाषकों प्रयास कर रहे थे कि अशोक यादव, योगेश व्यास, विशाल चौबे नाम वापस लें, जिससे वरिष्ठ अभिभाषक गोपाल कृष्ण दाऊदखाने निर्विरोध चुने जा सके। कोषाध्यक्ष पद पर भी यहीं हाल थे।
शुक्रवार तक कोशिश की गई कि डॉ. निर्दोष निर्भय, शैलेष मनाने मान जाए, जिससे वीरेंद्रसिंह कुशवाह को बिना चुनाव चुन लिया जाए। डॉ. निद्रोष तैयार हो गए थे, बावजूद दोनों पदों पर सहमती नहीं बन पाई। सूत्रों की माने तो यहीं वजह है कि दाउदखाने ने नाम वापसी का मन बना लिया है। हालांकि उन्होंने इसकी घोषणा नहीं की है।
राजनिती या सराहनीय पहल : निर्विरोध अध्यक्ष चुनने का प्रयास करने वालों का मत है कि दाउदखाने वरिष्ठ अभिभाषक है। बिना चुनाव उन्हें अध्यक्ष बनाने से अच्छी परंपरा शुरू हो सकती थी। दूसरे पक्ष का दावा है कि एक वरिष्ठ अभिभाषक स्टेट बार काउंसलिंग के होने वाले चुनाव को देखते हुए यह वोट बैंक तैयार कर रहे थे। कुछ वकीलों ने तो यह तक कहां कि मप्र राज्य अधिवक्ता परिषद जबलपुर का पत्र भी उन्हीं की योजना का हिस्सा है।
अब यह कार्यक्रम: निर्वाचन अधिकारी गोविंद शर्मा ने बताया कि विभिन्न पद और कार्यकारणी के लिए २८ अप्रैल तक २९ दावेदारों ने नामांकन भरा था। कई उम्मीदवारों के नाम वापसी की चर्चा चल रही है। दोपहर २ बजे नाम वापसी के बाद स्पष्ट हो सकेगा कि किस पद के लिए कितने उम्मीदवार मैदान में रहेंगे। सूत्रों के अनुसार जिन्होंने चुनाव लडऩा तय कर लिया वे मतदाता वकीलों के घर पहुंचकर जनसंपर्क में जुट गए हंै।