बाल दिवस पर विद्यार्थियों के सामने सरकारी शिक्षकों ने ली समय पर स्कूल आने की शपथ

उज्जैन-देश के पूर्व प्रधानमंत्री पं. जवाहरलाल नेहरू की 130 वीं जयंती के उपलक्ष्य में शासकीय व निजी स्कूलों में विभिन्न कार्यक्रम आयोजित हुए वहीं कोठी मार्ग स्थित बालोद्यान में लगी पं. नेहरू की प्रतिमा पर नेताओं व सामाजिक कार्यकर्ताओं ने माल्यार्पण किया। खास बात यह कि सरकारी स्कूलों के शिक्षकों ने विद्यार्थियों के बीच समय पर स्कूल आने की शपथ भी ली।

शासकीय स्कूलों में शिक्षकों ने शपथ ली कि समय पर स्कूल आयेंगे, कोर्स पूरा करायेंगे और शासकीय कार्य के प्रति समर्पित बने रहेंगे। इसकी जिला स्तर पर शिक्षा विभाग के अधिकारियों ने मानीटरिंग भी करवाई। स्कूल में प्रार्थना के बाद शिक्षकों द्वारा ली गई शपथ को लेकर विद्यार्थियों में भी खासी उत्सुकता देखी गई।

बाल दिवस के अवसर पर शासकीय और निजी स्कूलों में विभिन्न सांस्कृतिक कार्यक्रम भी आयोजित हुए, कुछ स्कूल संचालक बच्चों को पिकनिक के लिये उद्यानों में लेकर पहुंचे। कोठी रोड़ स्थित बालोद्यान में पं. जवाहरलाल नेहरू की प्रतिमा पर माल्यार्पण करने शहर कांग्रेस अध्यक्ष व अन्य नेता पहुंचे। उन्होंने पं. नेहरू के जीवन, व्यक्तित्व पर प्रकाश भी डाला और उनके बताए मार्ग पर चलने की बात कही। दोपहर में विक्रम विश्वविद्यालय की राजनीति विज्ञान अध्ययनशाला में व्याख्यान सत्र का आयोजन भी किया गया है।

Leave a Comment