बास्केटबॉल स्पर्धा के लिए हर्षिता व मुस्कान का चयन

हर्षिता मुस्कान

उज्जैन | भोपाल में 5 से 7 फरवरी तक होने वाली प्रांतीय बास्केटबॉल स्पर्धा के लिए उज्जैन संभाग बालिका टीम में हर्षिता रॉय व मुस्कान शर्मा का चयन किया है। कोच विजय बाली और ओम सारवान ने बताया कि मप्र शासन विजेता टीम को 2 लाख, उपविजेता की 1 लाख की राशि प्रदान करेगा।

Leave a Comment