बिजली महंगी, 200 यूनिट के बिल पर 97 रुपए ज्यादा चुकाने होंगे

उज्जैन । सोमवार से बिजली महंगी हो गई है। अब घरेलू उपभोक्ताओं को 7.8 फीसदी तक बिजली महंगी मिलेगी। एक सामान्य परिवार 200 यूनिट खर्च करता है। पहले उसे इस यूनिट पर 1230 रुपए बिजली बिल जमा करना पड़ता था, अब नए टैरिफ के अनुसार 1327 रुपए यानी 97 रुपए ज्यादा चुकाना होंगे। मई का बिल नए टैरिफ के अनुसार यानी बढ़ा हुआ आएगा। पश्चिम क्षेत्र विद्युत वितरण कंपनी के अधिकारियों का कहना है कि विद्युत नियामक आयोग का नया टैरिफ 10 अप्रैल से लागू हो गया है। उसके अनुसार ही बिलिंग की जाएगी।

बीपीएल को भी महंगी बिजली
30 यूनिट की मासिक खपत करने वाले बीपीएल श्रेणी के उपभोक्ताओं को भी महंगी बिजली मिलेगी। बिजली कंपनी ने 3 रुपए यूनिट का प्रस्ताव भेजा था। नियामक आयोग ने 3.10 पैसे प्रति यूनिट दाम तय किए।

घरेलू 15 से 217 रु. महंगी
बढ़ोतरी को समझे तो 50 यूनिट तक 15 रुपए और 400 यूनिट पर 217 रुपए ज्यादा (पहले से ज्यादा यानी 9 अप्रैल तक)उपभोक्ताओं को बिजली बिल के रूप में चुकाना होंगे।

किसानों पर ज्यादा बोझ
मीटर वाले किसान उपभोक्ताओं के लिए शुरूआती अंतर 40 पैसे है। औसत बढ़ोतरी 12 फीसदी हुई है।

उद्योग में इतनी बढ़ोतरी
20 पैसे की शुरुआती बढ़ोतरी हुई है। बिजली कंपनी ने डिमांड आधारित टैरिफ में 10 किलोवाट से ज्यादा के कनेक्शन पर 640 रु. किलो वाट मांगा था। इसे 640 रु. प्रति किलोवाट किया है।
7.8 फीसदी बढ़ोतरी की गई है। नया टैरिफ 10 अप्रैल से लागू हो गया है। उपभोक्ताओं के यहां मई का बिल नए टैरिफ के अनुसार आएगा। रवि मिश्रा, एसई पक्षेविविकंलि

घरेलू बिजली के नए दाम
खपत यूनिट पुराना नया अंतर
0-50 3.65 3.85 20 पैसे
51-100 4.35 4.70 35
101-300 5.60 6.00 40
300 से ऊपर 6.10 6.30 20

मई का बिल जो पड़ेगा भारी
50 227.5 242.5 15
100 480 517.5 37.50
200 1230 1327.5 97.5
300 1880 2027 147
400 2700 2917.5 217.50

Leave a Comment