- महाकालेश्वर मंदिर में अब भक्तों को मिलेंगे HD दर्शन, SBI ने दान में दी 2 LED स्क्रीन
- उज्जैन में कला और संस्कृति को मिलेगा नया मंच, 1989.51 लाख रुपये में बनेगा प्रदेश का पहला 1000 सीट वाला ऑडिटोरियम!
- भस्म आरती: रजत के आभूषणों से किया गया बाबा महाकाल का दिव्य श्रृंगार!
- प्रयागराज महाकुंभ के लिए न्योता देने महाकाल नगरी पहुंचे नेपाली बाबा, मायापति हनुमान मंदिर में विश्राम कर भक्तों से की चर्चा
- Simhastha 2028: घने कोहरे में उज्जैन कलेक्टर ने घाटों का किया निरीक्षण; त्रिवेणी घाट से नाव में बैठकर 29 किमी तक देखी स्थिति, दिए निर्देश
बुर्का पहन लक्ष्मीबाई ने किये महाकाल दर्शन
पुलिस ने पकड़ा तो बोली… मुझे जिन्न ने आदेश दिया था
गार्डों को शंका हुई तो निरीक्षक को सूचना दी
उज्जैन।महाकालेश्वर मंदिर में सुबह एक महिला अपनी मां व रिश्तेदार के साथ बुर्का पहनकर महाकालेश्वर मंदिर में दर्शन करने पहुंची। दर्शनों के बाद लौटते समय लोगों ने आपत्ति ली तो महाकाल पुलिस उसे थाने ले गई जहां महिला ने पुलिस अफसरों से कहा कि मुझे जिन्न ने आदेश दिया था इस कारण बुर्का पहनकर मंदिर में गई थी। पुलिस द्वारा महिला का आधार कार्ड आदि से तस्दीक की जा रही है।
महिला के रिश्तेदार किशन पिता डालचंद निवासी भीलवाड़ा ने बताया कि वह लक्ष्मी और उसकी मां के साथ बस से सुबह 5 बजे उज्जैन पहुंचे थे। लक्ष्मी की मानसिक स्थिति ठीक नहीं है। उसे ऊपरी हवा का चक्कर है। लक्ष्मी को जिन्न ने आदेश दिया कि बुर्का पहनकर महाकाल भगवान के दर्शन करो तो हवा का चक्कर दूर हो जायेगा।
इस कारण उसकी मां को लेकर उज्जैन आये। यहां बुर्का पहनकर भगवान के दर्शन किये जिसके बाद पुलिस थाने ले आई।वर्तमान में महाकालेश्वर मंदिर में सामान्य दर्शनार्थियों को बड़ा गणेश के सामने घाटी से गेट नंबर 1 से प्रवेश दिया जा रहा है। गेट के सुरक्षाकर्मियों ने बताया कि जब महिला बुर्का पहनकर प्रवेश कर रही थी तो उसे रोका और निरीक्षक को सूचना दी।
प्रवेश गेट पर खड़े निरीक्षक वीर बहादुर सिंह ने महिला को आगे आने की अनुमति दी और गेट पर रोक लिया तभी सिक्युरिटी कंपनी का सुपरवाइजर अजय बैरागी आया और कहा कि साब से बात हो गई है जाने दो तो महिला को जाने की अनुमति दी।
गेट की महिला कर्मचारी कार्तिकेय मंडपम तक ले गई
लक्ष्मी, उसकी मां व रिश्तेदार किशन को गेट नंबर 1 पर तैनात महिला कर्मचारी रमा तिवारी ने रोका। बुरखा पहने लक्ष्मी से कहा कि चैंजिंग रूम में जाकर साड़ी पहन लो, बुरखे में मंदिर नहीं जा सकतीं, लेकिन सुपरवाइजर अजय बैरागी और गेट निरीक्षक वीर बहादुर सिंह के बीच बात होने के बाद रमा तिवारी उसे कार्तिकेय मंडपम तक ले गईं। भगवान के दर्शनों के बाद उसे बुरखा उतारने को कहा।
लोगों ने आपत्ति ली तो थाने लाये
महाकाल थाना प्रभारी मुनेन्द्र गौतम ने बताया कि महिला बुर्का पहनकर मंदिर में दर्शन करने पहुंची। कुछ लोगों ने आपत्ति ली तो चौकी पर पदस्थ पुलिसकर्मियों ने उसे रोका व थाने पर सूचना दी।
महिला, उसकी मां और रिश्तेदार को थाने लेकर आये जहां पूछताछ की तो महिला की मानसिक स्थिति ठीक नहीं लगी। वह कह रही थी मुझे जिन्न ने आदेश दिया है इस कारण बुर्का पहनकर मंदिर में गई थी। उसकी मां व रिश्तेदार सभी के आधार कार्ड चैक किये हैं वह भीलवाड़ा राजस्थान की रहने वाली है।