- Ujjain Simhastha 2028: तैयार हो रहा है मेला क्षेत्र, 12 नए ब्रिज से आवागमन होगा आसान!
- भस्म आरती: बाबा महाकाल का राजा स्वरूप में हुआ दिव्य श्रृंगार, मोगरे और गुलाब के सुगंधित पुष्प किए गए अर्पित!
- Mahakal Temple: अवैध वसूली के मामले में हुआ चौंकाने वाला खुलासा, एक आरोपी निकला HIV पीड़ित; सालों से मंदिर में कर रहा था काम ...
- महाकाल मंदिर में बड़ा बदलाव! भस्म आरती में शामिल होना अब हुआ आसान, एक दिन पहले मिलेगा भस्म आरती का फॉर्म ...
- भस्म आरती: मंदिर के पट खोलते ही गूंज उठी 'जय श्री महाकाल' की गूंज, बाबा महाकाल का दिव्य श्रृंगार कर भस्म अर्पित की गई!
बेटे के सामने पति ने पत्नी की गर्दन पर किया चाकू से वार
उज्जैन। इंदिरा नगर में रहने वाली महिला पिछले कई महीनों से रतलाम निवासी पति से अलग होकर पिता के घर रह रही थी। उक्त महिला सुबह रतन एवेन्यू में रहने वाली बहन के घर मिलने पहुंची जहां पहले से उसका पति मौजूद था और महिला के बहन के घर पहुंचते ही पति ने चाकू से गर्दन काट दी। उसे गंभीर हालत में पिता ने जिला चिकित्सालय में भर्ती कराया है।
वर्षा पति इस्लाम शेरानी निवासी रतलाम ने करीब 4 वर्ष पूर्व इस्लाम से प्रेम विवाह किया था। पति द्वारा शराब पीकर आये दिन मारपीट से प्रताडि़त होकर वर्षा इंदिरा नगर में रहने वाले अपने पिता मनोहरसिंह परिहार के घर पुत्र हर्ष के साथ रहने लगी थी। इस दौरान इस्लाम कई बार वर्षा को वापस रतलाम चलने का दबाव बनाता रहा लेकिन वर्षा उसके साथ नहीं गई।
आज सुबह वर्षा रतन एवेन्यू में रहने वाली बहन निशा के घर पुत्र हर्ष के साथ गई। यहां इस्लाम पहले से मौजूद था और उसने वर्षा को देखा तो चाकू निकालकर उसकी गर्दन काट दी। उक्त घटना 2 वर्षीय बालक हर्ष के सामने हुई लेकिन बालक को कुछ समझ नहीं आया और वह जोर-जोर से रोने लगा। इस दौरान इस्लाम तो मौके से भाग गया, जबकि बहन निशा ने पुलिस व पिता को फोन से सूचना दी। वर्षा को उसके पिता मनोहरसिंह, चिमनगंज थाने की एफआरवी वाहन से जिला चिकित्सालय लाया गया जहां उसकी हालत गंभीर बनी हुई है। वर्षा ने बताया कि पति इस्लाम उसे शराब पीकर आये दिन पीटता था। इस्लाम और उसके चाचा के खिलाफ रतलाम के थानों में आपराधिक प्रकरण दर्ज हैं। वह कोई काम धंधा भी नहीं करता।