बोरे में साढ़े चार लाख का गांजा ले जा रहा युवक पकड़ाया

उज्जैन | रेलवे स्टेशन के पार्सल आफिस के पास से सोमवार रात 1.30 बजे आरपीएफ के जवानों ने एक युवक को संदेह होने पर रोका। चेक करने पर उसके पास दो बोरे में गांजा मिला था। युवक को पकड़कर जीआरपी थाने के हवाले किया। मंगलवार दोपहर तक टीआई व डीएसपी रेल युवक से पूछताछ करते रहे लेकिन वह गुमराह कर यहीं कहता रहा कि उसे नहीं मालूम था कि बोरे में गांजा है। जब्त मादक पदार्थ की कीमत साढ़े चार लाख रुपए बताई गई है।

डीएसपी रेल रश्मि अग्रवाल दुबे ने बताया शोएब पिता अब्दुल नासिर निवासी कंधार मोहल्ला को गिरफ्तार किया। जिससे 30 किलो गांजा जब्त हुआ है। आरोपी के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट में कार्रवाई की गई है। युवक मादक पदार्थ की तस्करी में लिप्त है लेकिन गुमराह कर रहा है। उसका कहना था कि सामान डिलेवरी का काम करता है। बोरे में राखी है यह जानकारी थी। उक्त माल वह उज्जैन में ही सप्लाय करने जा रहा था। टीआई विपिन बाथम ने तस्करी मामले में युवक के सहयोगी आटो चालक व दो अन्य को भी हिरासत में लिया है। शंका जताई जा रही है कि मादक पदार्थ की तस्करी का यह गिरोह है जिसमें अन्य लोग भी लिप्त है। यह संभावना भी जताई जा रही है उक्त माल रात में हावड़ा से उज्जैन आने वाली शिप्रा एक्सप्रेस से संभवत: डिलीवर किया गया है।

Leave a Comment