भक्तों की रक्षा के लिए महाकाल को बांधेंगे रक्षा सूत्र…

उज्जैन। रक्षाबंधन पर ज्योतिर्लिंग महाकालेश्वर मंदिर में रक्षा सूत्र समर्पित कर भक्तों की रक्षा का आशीर्वाद मांगा जाएगा। भस्म आरती में बाबा महाकाल को पूजन-अर्चन के साथ राखी बांधी जाएगी, फिर लड्डू महाभोग समर्पित होगा। शिव नगरी में रक्षाबंधन पर्व पर श्रावण मास की पूर्णता भी होने जा रही है। महाकाल मंदिर में सबसे पहले राखी चढ़ेगी तथा रक्षा सूत्र के साथ बहनें अपने भाइयों की रक्षा के लिए आशीर्वाद मांगेंगी। पूजन के संबंध में घनश्याम गुरु आशीष गुरु ने बताया कि भस्म आरती में बाबा को विशालकाय राखी समर्पित की जाएगी और प्रत्येक दर्शनार्थी को लड्डू महाभोग का प्रसाद वितरित किया जाएगा।

Leave a Comment