भांग और रुद्राक्ष की माला से सजे बाबा महाकाल, करें आज के भस्म आरती दर्शन

सार
उज्जैन के विश्व प्रसिद्ध महाकालेश्वर मंदिर में गुरुवार को भस्म आरती के दौरान बाबा को भांग और रुद्राक्ष की माला से सजाया गया। बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं ने भस्म आरती का दर्शन लाभ लिया।
विस्तार
विश्व प्रसिद्ध श्री महाकालेश्वर मंदिर में गुरुवार को आषाढ़ कृष्ण पक्ष की षष्ठी तिथि पर भस्म आरती के दौरान बाबा महाकाल को भांग और रुद्राक्ष की माला से सजाया गया। आकर्षक रूप में बाबा महाकाल नजर आए।
25 लाख 51 हज़ार की राशि का चेक
श्री महाकालेश्वर मंदिर में मुम्बई के आर्यन सुरेशभाई पटेल ने पुरोहित राजेश शर्मा की प्रेरणा से श्री महाकालेश्वर मंदिर में चल रहे विकास कार्यों हेतु 25 लाख 51 हजार एक रुपये की राशि का चेक प्रदान किया गया। श्री महाकालेश्वर मंदिर प्रबंध समिति के सहायक प्रशासक मूलचंद जूनवाल ने दानदाता का सम्मान किया।