- Ujjain Simhastha 2028: तैयार हो रहा है मेला क्षेत्र, 12 नए ब्रिज से आवागमन होगा आसान!
- भस्म आरती: बाबा महाकाल का राजा स्वरूप में हुआ दिव्य श्रृंगार, मोगरे और गुलाब के सुगंधित पुष्प किए गए अर्पित!
- Mahakal Temple: अवैध वसूली के मामले में हुआ चौंकाने वाला खुलासा, एक आरोपी निकला HIV पीड़ित; सालों से मंदिर में कर रहा था काम ...
- महाकाल मंदिर में बड़ा बदलाव! भस्म आरती में शामिल होना अब हुआ आसान, एक दिन पहले मिलेगा भस्म आरती का फॉर्म ...
- भस्म आरती: मंदिर के पट खोलते ही गूंज उठी 'जय श्री महाकाल' की गूंज, बाबा महाकाल का दिव्य श्रृंगार कर भस्म अर्पित की गई!
भीड़ भरे चौराहे पर कार हुई बेकाबू, मच गई अफरा-तफरी…
उज्जैन | सुबह की शुरुआत हो चुकी थी, थोड़ी देर में चौराहे पर चहल-पहल होने लगी थी। इसी बीच स्पीड में आई कार का अचानक स्टीयरिंग फेल हो गया। अनियंत्रित होकर कार यहां-वहां घुसने लगी, तो चौराहे पर खड़े लोगों में अफरा-तफरी मच गई। कोई कुछ समझ पाता, इससे पहले कार ने चार लोगों को अपनी चपेट में ले लिया। साइकिल को जोरदार टक्कर मारते हुए बेकाबू कार खंभे और दीवार में जा घुसी।
अनियंत्रित कार ने चार लोगों को घायल कर दिया
मंगलवार सुबह 11 बजे वेदनगर चौराहे पर अनियंत्रित कार ने चार लोगों को घायल कर दिया। कार लोगों को टक्कर मारते हुए मणि एवेन्यू बिल्डिंग की दीवार से जा टकराई। कार को अनियंत्रित देख लोग इधर-उधर भागने लगे। इसी बीच करीब चार लोग घायल हो गए। कार की चपेट में एक साइकिल सवार भी आया है, जिसे गंभीर चोट लगने पर अस्पताल पहुंचाया गया।
एक के बाद एक वाहनों को मारी टक्कर
स्टीयरिंग फेल होने से अनियंत्रित हुई कार ने एक के बाद एक तीन वाहनों को धड़ाधड़ टक्कर मारी। जिसमें चार लोग घायल हुए हैं। कार ने सबसे पहले एक बाइक को टक्कर मारी, जिस पर दो युवक सवार थे। इसके बाद कार अनियंत्रित होकर रोड किनारे खड़े साइकिल सवार को टक्कर मारी। इसमें उसकी साइकिल बुरी तरह चकनाचूर हो गई, जबकि युवक को गंभीर चोट आई है। सभी घायलों को 108 एंबुलेंस की मदद से जिला अस्पताल पहुंचाया गया, जहां उन्हें उपचार दिया जा रहा है।
पुलिस ने कार जब्त की
पुलिस ने कार एमपी ४२-सी ०३१५ को जब्त किया है। बता दें, इस घटना में कार चालक भी बुरी तरह से घायल हुआ है, जिसे जिला अस्पताल में उपचार के लिए भर्ती किया है। प्राप्त जानकारी अनुसार यह सिल्वर रंग की कार ७, वेदनगर नानाखेड़ा निवासी श्रीकांत व्यास की बताई जा रही है।