मंडी में चने के ढेर में लगी आग… और 700 बारदान जलकर हो गए खाक

उज्जैन | महिदपुर कृषि उपज मंडी में नैफेड द्वारा भावांतर के तहत चना, मसूर एवं सरसों की खरीदी सोसायटी के माध्यम से की जा रही है। धाराखेड़ा सोसायटी खरीदी केंद्र पर शुक्रवार दोपहर दो बजे करीब अचानक आग लगने से चने की बोरियों में आग लग गई। आग लगने का कारण बारदान सिलाई मशीन की वायरिंग में जोड़ में स्पार्क होना सामने आ रहा है। इस घटना के बाद पास ही थाना महिदपुर में फायर बिग्रेड होने पर तुरंत आग पर काबू पा लिया गया। धाराखेड़ा सोसायटी सेकेट्री किशोरलाल मेहर के मुताबिक खरीदे गए चने में समय पर आग पर नियंत्रण पा लेने से नुकसान नहीं हुआ है, परंतु आग लगने से बारदान जले है। जिसमें करीब ७०० बारदान जल गए है।

परिवहन नहीं होने के कारण हो रही परेशानी : नैफेड द्वारा कुल पांच सोसायटियों के माध्यम से किसानों से भावांतर योजना के तहत खरीदी की जा रही है। जिसमें 1 धाराखेड़ा सोसायटी जिसमें आग लगी है, इसमें कुल चना 15842 क्विंटल, सरसों 195 क्विंटल तथा मसूर 214 क्विंटल की खरीदी हुई है। जिसमें केवल 5210 क्विंटल ही परिवहन हो पाया है। इस तरह साढ़े दस हजार क्विंटल माल का परिवहन नहीं हो सका।

यदि समय पर माल परिवहन हो गया होता तो आग लगने तथा इससे हुए नुकसान से बचा जा सकता था। 2 सगवाली सोसायटी में अब तक चना खरीदी कुल 8998 क्विंटल, सरसों 792 क्विंटल तथा मसूर 20 क्विंटल खरीदी गई है। जिसमें सभी जिंस परिवहन हो चुकी है।

 

Leave a Comment