- उज्जैन में कला और संस्कृति को मिलेगा नया मंच, 1989.51 लाख रुपये में बनेगा प्रदेश का पहला 1000 सीट वाला ऑडिटोरियम!
- भस्म आरती: रजत के आभूषणों से किया गया बाबा महाकाल का दिव्य श्रृंगार!
- प्रयागराज महाकुंभ के लिए न्योता देने महाकाल नगरी पहुंचे नेपाली बाबा, मायापति हनुमान मंदिर में विश्राम कर भक्तों से की चर्चा
- Simhastha 2028: घने कोहरे में उज्जैन कलेक्टर ने घाटों का किया निरीक्षण; त्रिवेणी घाट से नाव में बैठकर 29 किमी तक देखी स्थिति, दिए निर्देश
- Simhastha 2028: उज्जैन की सड़कों का होगा मेकओवर, सेंट्रल मार्किंग का काम शुरू; जल्द शुरू होगी आवासों की मार्किंग
मकर संक्रांति पर स्नान की तैयारी, उज्जैन के रामघाट तक नहीं पहुंचा नर्मदा का पानी
उज्जैन। कलेक्टर नीरज कुमार सिंह ने मंगलवार सुबह रामघाट पहुंचकर शिप्रा के जल से आचमन किया। यहां अब तक नर्मदा का पानी नहीं पहुंचने पर जल संसाधन विभाग के अधिकारी के प्रति नाराजगी जताई। कहा कि नर्मदा घाटी विकास प्राधिकरण से बात करें, आवश्यक हो तो नर्मदा पाइपलाइन से फ्लो बढ़ावाएं। उन्होंने कान्ह और शिप्रा नदी पर बने स्टाप डैम का निरीक्षण कर डैम का बेहतर रखरखाव करने के निर्देश भी दिए।
जूना निनौरा के ग्रामीणों ने कलेक्टर को अवगत कराया कि स्टाप डैम वर्ष 2014-15 में बनाया था। इसकी देखभाल समय पर अधिकारियों द्वारा नहीं की जाती है। इस पर कलेक्टर ने ग्रामीणों को आश्वस्त किया कि इस संबंध में उचित कार्यवाही कर स्टापडेम का रख-रखाव कराया जाएगा। कलेक्टर ने पिपल्याराघौ गांव पहुंचकर कान्ह नदी पर बने छोटे पाले का एवं खान डायवर्शन पाइपलाइन पाइंट का निरीक्षण किया।
अधिकारियों ने कलेक्टर को बताया कि इंदौर के सीवेज युक्त नालों के पानी से कान्ह नदी बनी है, जो उज्जैन आकर शिप्रा में मिलती है। कान्ह के गंदे पानी के उपचार के लिए कबीटखेड़ी में ट्रीटमेंट प्लांट लगा है, जहां से पानी उपचारित होकर उज्जैन तरफ छोड़ने की व्यवस्था है। रामवासा में भी कान्ह नदी पर स्टाप डैम बना है। कलेक्टर करोहन पहुंचे। ग्रामीणों ने बताया कि तालाब ओवरफ्लो होने से बांध क्षतिग्रस्त हो रहा है। त्रिवेणी संगम पर कान्ह नदी के पानी को रोकने के लिए बन रहे कच्चे बांध का निरीक्षण किया।
शिप्रा में नदी का पानी छोड़ने की देखी व्यवस्था
त्रिवेणी श्मशान घाट के समीप शिप्रा नदी में बने स्टाप डैम और शिप्रा में नर्मदा का पानी छोड़ने की व्यवस्था देखी। अफसरों से कहा कि 15 जनवरी, मकर संक्रांति से पहले गऊघाट से रामघाट पर नर्मदा का जल भरना सुनिश्चित करें। उन्होंने हरिफाटक ओवरब्रिज के समीप राष्ट्रीय नदी संरक्षण योजना एमपीएस गऊघाट सीवेज पंप हाउस का निरीक्षण भी किया। अधिकारियों ने बताया कि यहां शहर के नालों का गंदा पानी एकत्र कर पाइपलाइन द्वारा सदावल ट्रीटमेंट प्लांट पहुंचाया जाता है।
गऊघाट भी पहुंचे
कलेक्टर ने गऊघाट स्टाप डैम का निरीक्षण कर अधिकारियों को निर्देश दिए कि नर्मदा का पानी शिप्रा नदी में जो आ रहा है, वह पर्याप्त नहीं है। बहाव बढ़वाएं। निरीक्षण में जिला पंचायत सीईओ मृणाल मीना, नगर निगम आयुक्त आशीष पाठक, एसडीएम उज्जैन ग्रामीण अर्थ जैन, एसडीएम कोठी महल एलएन गर्ग, तहसीलदार, नायब तहसीलदार, जल संसाधन विभाग और लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग के अधिकारी साथ थे।