मनरेगा के तहत लम्बित भुगतान के निराकरण हेतु दो दिवसीय शिविर आज से

मनरेगा योजना के तहत मजदूरी के लम्बित भुगतानों के निराकरण के लिये 24 एवं 25 सितम्बर को शिविर आयोजित किये जायेंगे। शिविर सभी बैंकों और पोस्ट आफिस शाखाओं में आयोजित होंगे। इस सम्बन्ध में कलेक्टर संकेत भोंडवे ने निर्देश जारी किये हैं।

शिविर में भुगतान सम्बन्धी निराकरण तत्काल किया जायेगा। जिला पंचायत की मुख्य कार्यपालन अधिकारी रूचिका चौहान ने सभी जनपदों के मुख्य कार्यपालन अधिकारी को निर्देश दिये हैं कि वे बैंक एवं पोस्ट आफिस से सम्बन्धित सभी लम्बित मजदूरी की जानकारी अद्यतन रखें।

Leave a Comment