महंत प्रेमगिरि महाराज का देवलोकगमन, डोला में हजारों लोग शामिल हुए

उज्जैन । अभा बैरवा महासभा के राष्ट्रीय महंत प्रेमगिरि महाराज का गुरुवार को देवलोकगमन हो गया। अंतिम यात्रा के रूप में डोला शुक्रवार सुबह ११ बजे किशनपुरा स्थित श्रीरामकृष्ण मंदिर से निकली जिसमें हजारों लोगों ने शामिल होकर श्रद्धांजलि दी। इसमें महिलाएं भी शामिल हुईं। बैंड के साथ आतिशबाजी की जा रही थी। सबसे आगे नगर निगम के टैंकर चले रहे थे जिसके पानी से सड़क को धोया जा रहा था। जहां से भी महाराजजी का डोला निकला लोगों ने पुष्प वर्षा की।

Leave a Comment