- भस्म आरती: राजा स्वरूप में सजे बाबा महाकाल, धारण की शेषनाग का रजत मुकुट, रजत की मुण्डमाल और रुद्राक्ष की माला
- भगवान महाकाल को दान में आई अनोखी भेंट! भक्त ने गुप्त दान में चढ़ाई अमेरिकी डॉलर की माला, तीन फीट लंबी माला में है 200 से अधिक अमेरिकन डॉलर के नोट
- भस्म आरती: राजा स्वरूप में सजे बाबा महाकाल, मस्तक पर हीरा जड़ित त्रिपुण्ड, त्रिनेत्र और चंद्र के साथ भांग-चन्दन किया गया अर्पित
- श्री महाकालेश्वर मंदिर में एंट्री का हाईटेक सिस्टम हुआ लागू, RFID बैंड बांधकर ही श्रद्धालुओं को भस्म आरती में मिलेगा प्रवेश
- कार्तिक पूर्णिमा आज: उज्जैन में उमड़ी श्रद्धालुओं की भीड़, माँ क्षिप्रा में स्नान के साथ करते हैं सिद्धवट पर पिंडदान
महाकाल की शरण में पहुंचे गोवा के सीएम प्रमोद सावंत:भस्म आरती में दर्शन किए, जन आशीर्वाद यात्रा में शामिल होंगे
भगवान महाकाल की अल सुबह होने वाली भस्म आरती में गोवा के मुख्यमंत्री प्रमोद सावंत शामिल हुए। उनके साथ गोवा के स्वास्थ्य मंत्री विश्विजित राणे और दामोदर नाईक भी महाकाल मंदिर में दर्शन के लिए पहुंचे। सीएम ने कहा, ‘बाबा से गोवा के आरोग्य आयुष और गोवा को विकास की गति पर ले जाने के लिए बाबा से प्रार्थना की है।’
तड़के 2 बजे होने वाली भस्म आरती में शामिल होने पहुंचे गोवा के मुख्यमंत्री प्रमोद सावंत ने नंदी हॉल में बैठकर भगवान का आशीर्वाद लिया। आरती के बाद गर्भगृह के द्वार से माथा टेक आशीर्वाद लिया। मंदिर समिति ने लड्डू प्रसाद महाकाल की तस्वीर भेंट कर सभी का सम्मान किया। सीएम सांवत करीब 12 बजे माकड़ोन में जन आशीर्वाद यात्रा में शामिल होंगे। वे आगर तक यात्रा में उपस्थित रहेंगे।
मुख्यमंत्री प्रमोद सावंत कहा कि मैं और मेरे साथ मंत्री भगवान का आशीर्वाद लेने पहुंचे। भगवान महाकाल से गोवा के लोगो को आरोग्य आयुष और गोवा को विकास की गति पर ले जाने के लिए प्रार्थना की है। 25 अक्टूबर से 9 नवंबर तक होने वाले नेशनल गेम्स को सफल बनाने के लिए भी भगवान का आशीर्वाद लिया।