- श्री महाकालेश्वर मंदिर में एंट्री का हाईटेक सिस्टम हुआ लागू, RFID बैंड बांधकर ही श्रद्धालुओं को भस्म आरती में मिलेगा प्रवेश
- कार्तिक पूर्णिमा आज: उज्जैन में उमड़ी श्रद्धालुओं की भीड़, माँ क्षिप्रा में स्नान के साथ करते हैं सिद्धवट पर पिंडदान
- भस्म आरती: भांग, चन्दन और मोतियों से बने त्रिपुण्ड और त्रिनेत्र अर्पित करके किया गया बाबा महाकाल का दिव्य श्रृंगार!
- Ujjain: बैकुंठ चतुर्दशी आज, गोपाल मंदिर पर होगा अद्भुत हरि-हर मिलन; भगवान विष्णु को जगत का भार सौंपेंगे बाबा महाकाल
- भस्म आरती: रजत सर्प, चंद्र के साथ भांग और आभूषण से किया गया बाबा महाकाल का दिव्य श्रृंगार, श्रद्धालुओं ने लिया भगवान का आशीर्वाद
महाकाल की सवारी के लिए नया रथ तैयार, लकड़ी पर आकर्षक नक्काशी; इस साल श्रावण-भादौ में 10 सवारियां निकलेंगी
श्रावण-भादौ मास में निकलने वाली भगवान श्री महाकालेश्वर की सवारी में इस बार आकर्षक नक्काशी कर तैयार किए गए लकड़ी के रथ पर निकाली जाएगी। मंदिर प्रबंध समिति ने दानदाताओं के सहयोग से तीन रथ का निर्माण कराया है। एक रथ मंदिर परिसर में पहुंच गया है। इस बार सावन माह अधिक मास होने के कारण बाबा महाकाल की 10 सवारियां निकलेंगी। नए रथ में तीन मुखारबिंद दर्शन देते हुए सवारी में शामिल होंगे।
इस बार 19 साल बाद श्रावण महीने में अधिक मास है। अभी तक सात सवारियों के मान से तो मंदिर समिति के पास मुखारबिंद विराजित करने की व्यवस्था है। इस बार तीन – तीन सवारियों के लिए नए रथ की आवश्यकता बनी हुई थी। इसके लिए मंदिर समिति ने दानदाता के माध्यम से तीन रथ तैयार करवाए हैं। रथ की साइज करीब 6 बाय 9 फीट और उंचाई करीब 10 फीट से अधिक रखी गई है।
मंदिर समिति के पास अभी तक ये व्यवस्था थी
- श्रावण-भादौ मास की सभी सवारियों में भगवान की पालकी शामिल रहती है।
- दूसरी सवारी से एक मुखारविंद हाथी पर विराजित होता है।
- तीसरी सवारी में शिव तांडव स्वरूप गरुड़ रथ पर विराजित होते है।
- चौथी सवारी में भगवान उमा महेश नंदी पर सवार होकर निकलते हैं।
- पांचवीं सवारी में बैलगाड़ी पर होल्कर मुखारविंद, छठी में बैलगाड़ी पर घटाटोप मुखारविंद शामिल होते है।
- शाही सवारी में सप्तधान मुखारविंद होता है।