- महाकालेश्वर मंदिर में अब भक्तों को मिलेंगे HD दर्शन, SBI ने दान में दी 2 LED स्क्रीन
- उज्जैन में कला और संस्कृति को मिलेगा नया मंच, 1989.51 लाख रुपये में बनेगा प्रदेश का पहला 1000 सीट वाला ऑडिटोरियम!
- भस्म आरती: रजत के आभूषणों से किया गया बाबा महाकाल का दिव्य श्रृंगार!
- प्रयागराज महाकुंभ के लिए न्योता देने महाकाल नगरी पहुंचे नेपाली बाबा, मायापति हनुमान मंदिर में विश्राम कर भक्तों से की चर्चा
- Simhastha 2028: घने कोहरे में उज्जैन कलेक्टर ने घाटों का किया निरीक्षण; त्रिवेणी घाट से नाव में बैठकर 29 किमी तक देखी स्थिति, दिए निर्देश
महाकाल के दरबार पहुंचे अभिनेता अखिलेन्द्र मिश्रा, नंदीहाल से बाबा को सुनाया शिव तांडव स्त्रोत
सार
विस्तार
प्रसिद्ध अभिनेता अखिलेंद्र मिश्रा बुधवार को बाबा महाकाल के दरबार में पहुंचे, जहां उन्होंने चांदी द्वार से बाबा महाकाल का पूजन अर्चन करने के बाद इसी चौखट से बाबा महाकाल को दंडवत प्रणाम किया।
प्रसिद्ध अभिनेता अखिलेंद्र मिश्रा को बाबा महाकाल के दर्शन करवाने आए अभिषेक शर्मा ने बताया कि अभिनेता अखिलेन्द्र मिश्रा बाबा महाकाल के भक्त हैं, जो कि समय-समय पर मंदिर में बाबा महाकाल के दर्शन करने आते ही रहते हैं। अखिलेन्द्र मिश्रा ने चांदी द्वार पर बाबा महाकाल का पूजन अर्चन करने के बाद आपने नंदी हाल में शिव तांडव स्त्रोत का पाठ किया और उसके बाद मीडिया से कहा कि महाकाल के बिना मन कहां लगता है।
मिश्रा ने कहा कि मैं इंदौर तक आया था जहां से मौका मिलते ही सीधे बाबा महाकाल के दरबार में दौड़ा चला आया। जहां जाकर मैंने बाबा महाकाल को शिव तांडव स्त्रोत सुनाया। आपने बताया कि भगवान शिव ही सब कुछ है, कण कण में भगवान शिव विराजमान हैं। बाबा महाकाल के दर्शन कर में बहुत आनंद विभोर हूं। महाकाल लोक बनने के बाद में पहली बार मंदिर आया हूं।