- नंदी हाल से गर्भगृह तक गूंजे मंत्र—महाकाल के अभिषेक, भस्मारती और श्रृंगार के पावन क्षणों को देखने उमड़े श्रद्धालु
- महाकाल की भस्म आरती में दिखी जुबिन नौटियाल की गहन भक्ति: तड़के 4 बजे किए दर्शन, इंडिया टूर से पहले लिया आशीर्वाद
- उज्जैन SP का तड़के औचक एक्शन: नीलगंगा थाने में हड़कंप, ड्यूटी से गायब मिले 14 पुलिसकर्मी—एक दिन का वेतन काटने के आदेश
- सरदार वल्लभभाई पटेल की 150वीं जयंती पर ‘एक भारत श्रेष्ठ भारत’ का संदेश, उज्जैन में निकला भव्य एकता मार्च
- सोयाबीन बेचकर पैसा जमा कराने आए थे… बैंक के अंदर ही हो गई लाखों की चोरी; दो महिलाओं ने शॉल की आड़ में की चोरी… मिनट भर में 1 लाख गायब!
महाकाल के बाहर वारदात: जबलपुर के व्यक्ति को अंजान शख्स से दोस्ती करना पड़ा महंगा
उज्जैन:महाकालेश्वर मंदिर के आसपास चोरों और ठगों का जमघट लगा रहता है। खास बात यह कि मुख्य चौराहे पर कोई पुलिस जवान तैनात नहीं रहता और मंदिर व्यवस्था में लगे पुलिस जवान भीड़ प्रबंधन में व्यस्त रहते हैं। ऐसे में चोर और ठगोरे बेखौफ होकर देशभर से आने वाले यात्रियों के साथ वारदात कर भाग जाते हैं। सुबह जबलपुर से आये दो दोस्त अपने मोबाइल में चोर का फोटो लेकर महाकाल थाने पहुंचे बावजूद इसके पुलिस 6 घंटों तक चोर को ढूंढ नहीं पाई।
संतोष पिता विष्णु प्रसाद (38) निवासी जबलपुर कारपेंटर का काम करता है और अपने दोस्त संजय सोनी के साथ महाकालेश्वर मंदिर दर्शन के लिये आया था। यहां दर्शनों के बाद उसके मन में भस्मारती देखने की इच्छा हुई, लेकिन परमिशन नहीं मिली। रात सड़क पर गुजारने के दौरान उसका परिचय यहीं घूम रहे एक युवक से हुआ। दोनों में बातों के बाद दोस्ती हो गई। अलसुबह तीनों रामघाट पर नहाने गये जहां तीनों ने एक-दूसरे की मोबाइलों से फोटो खींची।
अनजान युवक ने संतोष और संजय को एलईडी में भस्मारती दिखाने की बात कही और महाकाल मंदिर के बाहर लाया। यहां सड़क पर बैठकर तीनों ने भस्मारती देखी। इस दौरान संतोष ने अपना बैग बगल में रख लिया था। भस्मारती के बाद अंजान युवक ने संतोष का बैग उठाया और आगे-आगे चलते हुए भीड़ में गायब हो गया। संतोष और उसके दोस्त ने करीब एक घंटे तक महाकाल मंदिर के आसपास उसकी तलाश की लेकिन वह नहीं मिला इस पर दोनों दोस्त महाकाल थाने गये और यहां ड्यूटी पर तैनात हेड कांस्टेबल दुबे को अपने मोबाइल में अंजान युवक की फोटो दिखाकर बताया कि यह युवक बैग लेकर भाग गया है।
बैग में तीन हजार रुपये, कपड़े और जरूरी कागजात रखे थे। महाकाल थाने में संतोष और उसका दोस्त 6 घंटे तक बैठे रहे लेकिन पुलिस ने तब तक न तो चोर को ढूंढ पाया और न ही मामले में प्रकरण दर्ज किया। पुलिस का कहना था कि इस प्रकार शिकायतें दिनभर आती हैं। श्रद्धालुओं को अपनी और सामान की सुरक्षा स्वयं करना चाहिए। सचेत रहना उनकी जिम्मेदारी है। चोर की तलाश के लिए पुलिसकर्मियों को भेजा गया है। जल्द ही बदमाश पकड़ा जाएगा।
हम सोच भी नहीं सकते
भगवान महाकाल की नगरी में इस प्रकार चोरी और ठगी की बात हम सोच भी नहीं सकते। अनजान युवक ने धार्मिक बातों में उलझा लिया और काफी देर तक हमारे साथ रहकर धार्मिक नगरी की जानकारी दी और बाद में वही युवक बैग लेकर भाग गया। थाने में शिकायत करने आये तो यहां पुलिस ने घंटों हमें बैठाये रखा।