- महाकाल के पट खुले, भस्म से हुआ दिव्य श्रृंगार: सभा मंडप में स्वस्ति वाचन के बाद घंटी बजाकर ली गई आज्ञा
- तराना में दो दिन हिंसा और तनाव के बाद हालात सामान्य: आगजनी, पथराव और तोड़फोड़ में बसें-कारें जलीं, 19 गिरफ्तार; पुलिस तैनाती जारी
- 77वें गणतंत्र दिवस के लिए उज्जैन तैयार: मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव फहराएंगे तिरंगा, कार्तिक मेला ग्राउंड में पहली बार होगा जिला स्तरीय आयोजन
- महाकाल मंदिर में शनिवार तड़के खुले पट, भस्म आरती में साकार रूप में दिए बाबा ने दर्शन
- बसंत पंचमी पर सांदीपनि आश्रम में विद्यारंभ संस्कार, भगवान श्रीकृष्ण की शिक्षास्थली में गूंजे पहले अक्षर
महाकाल बाबा की आज की सवारी में शाही सवारी की रिहर्सल
उज्जैन। सावन भादो उत्सव के तहत महाकालेश्वर मंदिर से आज शाम ४ बजे बाबा महाकाल की पांचवी सवारी निकलेगी। सवारी में बाबा 5 रूपों में दर्शन देते चलेंगे। प्रशासन के लिए यह सवारी शाही सवारी की रिहर्सल भी होगी।
अगले सोमवार को बाबा महाकालेश्वर की शाही सवारी निकलेगी। इस मान से प्रशासन यह रिहर्सल भी करेगा कि शाही सवारी मैं कौन-कौन से इंतजाम और किए जाना है। शाही सवारी का काफिला भी लंबा होता है। प्रशासन के लिए सबसे बड़ी चुनौती यह होती है कि समय से मंदिर से सवारी निकल जाए तथा सवारी समय पर लौट आए। सवारी में ९० से अधिक विभिन्न दल तथा भजन मण्डलिया भी शामिल होती है।
क्राउड मैनेजमेंट पर फोकस
कलेक्टर मनीष सिंह ने अधिकारियों को निर्देशित किया कि सवारी मार्ग पर क्राउड मैनेजमेंट को लेकर फोकस किया जाए क्योंकि शाही सवारी पर 2 लाख से अधिक श्रद्धालु दर्शन को आते है। ऐसे में अधिकंाश जनदबाव वाले स्थानों पर व्यवस्थाएं एक चुनौती बन जाती है।
सवारी में आज बाबा के पांच स्वरूप
आज निकलने वाली महाकालेश्वर की पांचवी सवारी में मुख्य पालकी में भगवान चंद्रमौलेश्वर रूप में, हाथी पर मन महेश स्वरूप म,ें गरुडज़ी रथ पर शिव तांडव स्वरुप में, नंदी जी रथ पर उमा महेश रूप में तथा पांचवें रूप में होलकर स्वरुप में भक्तों को दर्शन देते चलेंगे।