महाकाल मंदिर की सुरक्षा में इंदौर की थर्ड आई के गार्ड

उज्जैन | महाकाल मंदिर की सुरक्षा में अब इंदौर की थर्ड आई एजेंसी के गार्ड तैनात होंगे। 20 दिसंबर से एजेंसी अपने गार्डों को तैनात करना शुरू कर देगी। पहले चरण में 130 गार्ड लगाए जाएंगे। समिति की डिमांड के अनुसार गार्डों की संख्या कम-ज्यादा की जाती रहेगी। महाकाल मंदिर प्रबंध समिति के प्रशासक प्रदीप सोनी ने बताया पिछली सुरक्षा एजेंसी भोपाल की ईगल का कार्यकाल समाप्त होने पर ऑनलाइन नए टेंडर जारी किए थे। इसमें 18 लोगों ने फार्म खरीदे थे लेकिन देशभर की 11 एजेंसियों ने ही नियम व शर्तों के आधार पर इसमें भाग लिया। समिति को इन सब के रेट लगभग एक जैसे होने के कारण निर्णय लेने में दिक्कत आ रही थी।

कलेक्टर संकेत भोंडवे व सुरक्षा से जुड़े पुलिस अधिकारियों से चर्चा के बाद इंदौर की थर्ड आई एजेंसी का 381 रुपए 18 पैसे में भरा गया टेंडर मान्य कर सुरक्षा का जिम्मा सौंपा गया। एजेंसी के मैनेजर हितेंद्र सिंह जादोन ने बताया शर्त अनुसार एजेंसी गार्डों का नियम से पीएफ आदि काटेगी और वेतन भी समय पर देगी। कुछ गार्ड नए व कुछ पुराने लगेंगे। सभी को सुरक्षा व श्रद्धालुओं से अच्छे व्यवहार करने की विशेष ट्रेनिंग भी दी जाएगी। एक वर्ष के लिए टेंडर दिया है।

Leave a Comment